Accepted the challenge, Nobody can transfer anywhere, even already transfered.
#Sultanpur #CorruptOfficer #ElectricityDepartment #TransferPosting
सुल्तानपुर।
#UPCM श्री #YogiAdityanath की सरकार का फरमान बेनतीजा साबित होता नजर आ रहा हैं। जब की शासन का कहना था की कोई भी भ्रष्ट कर्मचारी अपनी कुर्सी दे अन्यथा उसको दुसरी स्थान पर भेजा जाएगा। इसका जीता जागता उदाहरण आज जनपद कें विद्युत् विभाग मे कार्यरत लेखाकार हैं इनके मुंह में घी गुड़ लग गया है, तो कैसे नमक सें पानी पी लें। कहीं गैर जनपद न जाना पड़े इससे बचने कें लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया हैं। इसका नतीजा आज भी लेखाकार बाबू पाँच महीने पूर्व हुए ट्रान्सफर होने के बावजूद आज भी अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं। इस समबन्ध में जब अधिशासी अभियंता सें पुछा गया तो एक रटा रटाया जबाब दिया की उनकी कुर्सी कौन सभालेगा इस तरीकें कें गैर -जिम्मेदाराना जबाब सें पता चलता हैं की ऐसे ही अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं हैं। जनपद कें दरियापुर में विद्युत वितरण खंड प्रथम में चार सालो सें कार्यरत हैं। सूत्रो द्रारा जानकारी प्राप्त हुयी की मई 2018 में उनका ट्रान्सफर लखनऊ कें लिए हो गया था लेंकिन लम्बी पकड़ होने कें बावजूद एक ही विभाग में अपनी कुर्सी जमाए हैं। विभाग में कार्यरत मनोज कुमार लेखाकार हैं बडे-बडे नेताओ सें पकड़ बना चुका हैं। यही वजाह हैं की ओ अपना कुर्सी छोडने को तैयार नही है। अधिशासी अभियंता बाल कृष्ण का कहना हैं की अगर यहां सें उनको रिलीज दे दिया जाएगा तो यहाँ का काम कौन सभालेगा!
रिपोर्ट – शिव कुमार दूबें