featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

आलमबाग बस टर्मिनल पर एयरपोर्ट जैसा नजारा..

SI News Today

Airport-like view on Alambagh Bus Terminal ..

  

नवनिर्मित आलमबाग बस टर्मिनल से गुरुवार यानी 14 जून को आखिरकार बस सेवाओं की शुरुआत हो गई। दिल्ली समेत 5 रूट की साठ से अधिक बसों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। देर शाम यात्रियों से एसी हाल भरा नजर आया। ARM प्रशात दीक्षित के मुताबिक, एडवांस टिकट भी काउंटर से बिकना शुरू हो गए हैं। पहले दिन करीब एक लाख रुपये के टिकट बिके। देर शाम बस स्टेशन पर रौनक नजर आई। रोडवेज प्रबंधन ने आगरा, जयपुर, अजमेर, झाँसी की ओर बसों को रवाना किया। यात्रियों ने स्टेशन की व्यवस्था की तारीफ करते हुए बोले कि हमे तो बिलकुल एयरपोर्ट जैसा नजारा लग रहा है। लगेज स्कैनर से जाच और बसों की प्रतीक्षा के लिए बना एसी हॉल ऐसा बस स्टेशन तो राजधानी दिल्ली में भी नहीं है। वास्तव में राजधानी को ऐसे ही बस स्टेशन की जरूरत थी।

आमतौर पर बाहर से आने वाली बसें चारबाग मुख्य मार्ग पर ही खड़ी होती थीं। गुरुवार को बाहर से आने वाली कई वातानुकूलित सेवाएं अंडरग्राउंड पार्किंग में नजर आईं। हालाकि चारबाग मार्ग पूरी तरह अभी बसों से मुक्त नहीं हुआ है।आलमबाग टर्मिनल पर सफर के लिए पहुंचे यात्रियों का लगेज बस स्टेशन पर स्कैनर से खंगाला गया। वहीं बस स्टेशन में प्रवेश करने के लिए उन्हें मेटल डिटेक्टर की जाच से गुजरना पड़ा। यात्रियों ने व्यवस्था को सराहा है।

 

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version