भारतीय सेना के एक कैप्टन समेत दो लोगों को महिला प्रोफेसर से छेडख़ानी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कानपुर) अखिलेश कुमार के मुताबिक असम राइफल्स के कैप्टन सत्य प्रकाश और हॉस्टल वार्डन अजय सिंह को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पेशे से डॉक्टर प्रकाश शुक्रवार को डॉक्टरों के एक प्रोग्राम में भाग लेने कानपुर आया था, यहीं महिला प्रोफेसर से उसकी मुलाकात हुई, जो खुद भी एक डॉक्टर है। महिला प्रोफेसर की शिकायत के मुताबिक कैप्टन ने शराब के नशे में उसके साथ बदतमीजी की और उसे कार से खींचने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह उसके चंगुल से बचने में सफल रही।
कैप्टन ने इस दौरान भी महिला का पीछा किया और बिठूर स्थित उसके कॉलेज हॉस्टल पहुंच गया। उसके साथ हॉस्टल वार्डन भी था और दोनों ने मिलकर महिला के कमरे का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। महिला प्रोफेसर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर अपने उत्पीड़न की शिकायत की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।