Bicycle or elephant, will not run away: Narendra Modi
#PMInShahjahanpur @narendramodi #SaturdayMotivation @CMOfficeUP #Shahjahanpur
नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं यहां अपना वादा पूरा करने आया हूं. पहले की सरकारों ने कभी किसानों के बारे में नहीं सोचा’. पीएम ने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने 5 करोड़ गन्ना किसानों के हितों में फैसले लिए. जब गन्ने की पैदावार ज्यादा होती थी, तो किसानों का पैसा फंस जाता’. उन्होंने कहा कि 14 फसलों की कीमत को 200 से लेकर 1800 रुपए तक बढ़ाया गया. मोदी ने किसानों को संबोधन की शुरुआत में कहा कि ‘शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के जनमन को मेरा प्रणाम, नमन करता हूं. काकोरी से क्रांति की अलख जगाने वाली शहीदों और आपातकाल का डटकर सामना करने वालों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. किसानों के बीच पहुंचे पीएम का यहां भव्य स्वागत किया गया. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर में किसानों के बीच बात कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘इसी प्रकार का प्यार और उत्साह देश के कोने-कोने में देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों यूपी, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में किसानों के बीच जाने का अवसर मिला. जहां भी गया, वहां किसानों ने जो आशीर्वाद दिया, उससे मैं अभिभूत हूं’. उन्होंने कहा कि किसानों के अंदर वो ताकत होती है कि अगर उसे पानी मिल जाए, तो वो पानी में से सोना निकाल सकता है. इसलिए उनकी सरकार ने सिंचाई के लिए काम किया. पिछली सरकारो ने सिंचाई परियोजनाओं को लटकाए रखा. उन्होंने कहा कि इथेनॉल उत्पादन पर पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया. इस साल के अंत तक 160 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाया जाएगा. इथेनॉल बनाने में कोई नई तकनीक नहीं है. पिछली सरकार की नीयत ठीक नहीं थी. पिछली सरकार विदेशों से पेट्रोल लाती रही और यहां देश में किसान परेशान होते रहे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गांव-गांव लमें बिजली पहुंचाई. उन्होंने कहा कि 18 हजार गांवों में जैसे ही बिजली पहुंची, विपक्षियों ने आलोचना शुरू कर दी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आलोचना करने वाले ये बताए कि 70 सालों तक बिजली क्यों नहीं पहुंची. उन्होंने कहा पिछली सरकारों ने 21वीं सदी में भी लोगों को 18वीं सदी में जीने को मजबूर किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेरपी सरकार काम कर रही है, लेकिन विपक्ष अविश्वास लेकर संसद में घूम रहे हैं.
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कल जो लोकसभा में हुआ…क्या आप उससे खुश है? उन्होंने कहा मैंने अपना काम किया तो लोकसभा में कर दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सिर्फ PM की कुर्सी दिखती है, गरीबों को दर्द नहीं दिखाई देता, किसानों की परेशानी नहीं दिखाई देती. उन्होंने कहा कि मेरा गुनाह है कि मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ काम किया. उन्होंने कहा कि दल-दल मिलकर दलदल बन जाता है और दलदल में कमल खिल कर खिलता है. उन्होंने कहा विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि चाहे साइकिल हो या साथी, किसी को भी बना लो साथी लेकिन स्वांग नहीं चलेगा. पीएम से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले 4 साल में कई योजनाएं इस देश मे बिना भेदभाव की लागू हुई हैं. आपने उन लोगों के घड़ियाली आंसू देखे हैं. संसद के अंदर चली बहस के सारे झूठ एक-एक करके धराशाई हो गए. कुछ लोगों ने बताया दिया कि वो पप्पू हैं, और पप्पू ही रहेंगे.’ उन्होंने कहा कि 2019 की दृष्टि से अविश्वास प्रस्ताव का गिरना एक संदेश है. 2019 में हमारी फिर एक मजबूत सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगी. सीएम योगी ने कहा पिछले 4 साल के दौरान अनेक योजनाएं देश के हित के लिए लागू हुईं. ये योजनाएं बिना किसी मजहब, जाति और धर्म को देखते हुए चल रही हैं.