featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी के 12,500 बसों में लगेंगे CCTV कैमरे

CCTV cameras will take place in UP’s 12,500 buses.

       

बीते एक साल से रोडवेज बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद पूरी होती दिख रही हैं। दरअसल  कई बार की बैठक के बाद कंसलटेंट का चयन हुआ है। इसके पहले ही दो कंपनियों ने चार बसों में सीसीटीवी का परीक्षण तो किया था पर उनके हाथ सफलता नहीं लगी थी। इतना ही नही इस बार कंसलटेंट के रूप में कंपनियों को साधारण बसों से लेकर जनरथ, एसी शताब्दी, वोल्वो व स्कैनिया बसों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम टेंडर के रूप में दिया जाएगा।

बता दे कि आदिशक्ति योजना के अतर्गत 50 महिला स्पेलश बसें खरीद जाएंगी। इन बसों में महिला सुरक्षा को देखते हुए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।  सिर्फ इतना ही नही जो कंपनी बसों में कैमरे लगाएगी उसे स्वयं ही कमांड सेंटर भी बनाना पड़ेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मामले में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद का कहना है कि कंसलटेंट का चयन हो चुका है। और जल्द की उनकी ओर से कंपनियों के नाम के ऑफर पत्र आएंगे। जिसके आधार पर कंपनियों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। अब ऐसे में तो एक सीसीटीवी लगाने की उम्मीद की जा रही है। इतना ही नही निगम मुख्यालय पर तैनात एक अधिकारी द्वारा पता चला है कि 15 अक्टूबर तक कंपनियों को ऑफर लेटर भेज दिया जाएगा जिसके पश्चात टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। और जिस कंपनी को ठेका मिलेगा उसे 90 दिन के अंदर हर बसों में तीन तीन सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक प्रबंधक शूची का कहना है कि दिवाली के पहले बसों में सीसीटीवी का तोहफा यात्रियों को देने की पूरी कोशिश की जाएगी।और इसलिए ही एमडी की निगरानी में तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Exit mobile version