featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

रासूखदार गन्ना दलाल देवेंद्र सिंह उर्फ राजू से परेशान भाजपा विधायक ने की शिकायत

ब्युरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह): गोण्डा जिले में तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के सोनोली मोहम्मदपुर के रासूखदार दलाल देवेंद्र सिंह उर्फ राजू और बलवीर सिंह निवासी जयनगर पर भाजपा विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय ने गन्ना किसानों को ठगने का आरोप लगाया है। विधायक के अनुसार इनके क्षेत्रान्तर्गत गन्ना क्रय केंद्र जवरनगर,परास पट्टी मझवार,सोनोली मोहम्मदपुर व आस पास के ग्रामसभा में फ़र्ज़ी क्रयकेन्द्रों पर घटतौली कर व फर्जी खेतौनी व फर्जी सट्टा बनवा कर गन्ना किसानों के साथ ठगी कर रहे हैं। विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय का आरोप है कि गन्ने के कालाबाज़ारी में कुंदुरुखी चीनी मिल की भी साँठगाँठ है। सूत्रों के अनुसार देवेंद्र सिंह उर्फ राजू जो की सोनोली मोहम्मदपुर से ग्राम प्रधान आकांक्षा सिंह का प्रतिनिधि भी है यह अपने रसूख का इस्तेमाल करके व गन्ना किसानों को डरा धमकाकर व ग्रामसभा के योजनाओं से वंचित कराने का डर दिखा कर उनके फसलों को औने पौने दामों में खरीद कर किसानों को ठगने का कार्य पूर्व में भी करता रहा है।गौरतलब बात यह है कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गन्ना किसानों को पूरा मुनाफा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और गन्ना घटतौली को लेकर सख्त हैं वहीं दूसरी तरफ जिला गोण्डा जहां के सात विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा विधायकों को यहां की जनता ने भारी बहुमत से चुनकर अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा है उनकी एवं सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद इन दलालों एवं रसूखदारों की वजह से किसान मूलभूत लाभों से वंचित हो रहा है।पूर्व में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह एवं तत्कालीन सत्तारूढ़ भाजपा विधायक प्रेमनारायण पांडेय द्वारा शासन एवम अपनी सरकार से शिकायत करने का क्या असर इन गन्ना दलालों एवं हर दल की सरकार में मिलिभगत कर रसूख रखने वाले रसूखदारों पर होता है,और गन्ना किसानों के साथ सरकार द्वारा क्या न्याय किया जाता है यह तो भविष्य के गर्भ में है। आपको बता दें कि पूर्व में भी सोनोली मोहम्मदपुर अवैध बालू खनन को लेकर खूब सुर्खियों में रहा है और यहां का प्रधानप्रतिनिधि देवेंद्र सिंह उर्फ राजू द्वारा अवैध खनन करवाया जाता रहा है,लेकिन प्रशासन व धन बल के बल पर यह हमेशा से बचता चला आया है। अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने विधायक के शिकायत्पत्र को कितनी गंभीरता से लेती है।।

Leave a Reply

Exit mobile version