केजीएमयू के कंजरवेटिव डेंटिसरी विभाग ने एक दिन में 163 रूट कैनाल ट्रीटमेंट करके नया रिकार्ड बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में इतने ज्यादा आरसीटी किए गए हैं। विभाग का दावा है कि यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकार्ड है। विभाग की ओर से नेशनल कॉन्स इंडो वीक के अवसर पर जूनियर और सीनियर रेजीडेंट ने आरसीटी की।
दांत सड़ने पर होता है रूट कैनाल ट्रीटमेंट
कंसरवेटिव डेंटिसरी विभाग और इंडोडोंटिक्स विभाग की ओर से 11 मार्च तक रूट कैनाल किया जाएगा। कॉन्स इंडो वीक के तहत विभाग में पीजी एक्सचेंज प्रोग्राम चल रहा है। कंसरवेटिव डेंटिसरी विभाग के प्रमुख प्रो.एपी टिक्कू ने बताया कि दांत सड़ने पर रूट कैनाल ट्रीटमेंट किया जाता है। अभी तक लोगों को कई तरह की गलत धारणाएं है कि रूट कैनाल बहुत दर्दनाक प्रोसीजर होता है। वहीं, इसमें कई सेटिंग होती है जबकि ऐसा नहीं है।
न लेस प्रोसीजर है आरसीटी
आरसीटी एक पैन लेस प्रोसीजर है और आजकल यह केवल एक ही सेटिंग में हो जाता है। पीजी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इन दोनों विभागों के सीनियर और जूनियर रेजीडेंट्स ने मरीजों की नि:शुल्क आरसीटी की। उन्होंने कहा कि एक दिन इतनी आरसीटी किसी भी एक संस्थान में नहीं की गई हैं। वर्कशॉप में मौजूद कुलपति प्रो.एमएलबी भट्ट ने भी एक दिन में इतनी आरसीटी करने पर चिकित्सकों को बधाई दी।