featuredउत्तर प्रदेशफैज़ाबाद

करंट से हुई राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

Death of National Bird Peacock due to shock.

     

आलापुर में पावर कॉर्पोरेशन और वन विभाग के कर्मचारी की एक बहुत बड़ी लपरवाही सामने आई है, जिसके चलते करंट की चपेट में आने से करीब 10 घंटे तक एक मोर ट्रांसफार्मर से चिपका रहा और उसकी मौत हो गई. वहीं बाद में तहसीलदार के निर्देश के बाद हरकत में आए बिजली विभाग के कर्मियों ने सप्लाई बंद कराकर मोर को नीचे उतारा, और राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया.

पूरा मामला अंबेडकर नगर के आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव का है. बताया जाता है कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर सुबह एक मोर अचानक आकर बैठ गया था. जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. वहीं जब घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पावर कॉर्पोरेशन व वन विभाग के कर्मचारियों को दी, तो कोई भी मौके पर नही पहुंच सका. घटना को दस घंटा बीत जाने के बाद तहसीलदार के निर्देश पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मोर को नीचे उतारा.

Leave a Reply

Exit mobile version