featuredउत्तर प्रदेश

डॉक्टर के हरकत देख आप भी रहा जायेंगे दांग पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर…

जिला अस्पताल के इमरजेंसी रूम में ट्रेन से घायल एक व्यक्ति का पैर काटकर डॉक्टरों ने उसके पास ही रख दिया। मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे के कोतवाली नगर के करौंदिया रेलवे क्रासिंग के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल व्यक्ति का बांया पैर कट चुका था और वो बुरी तरह तड़प रहा था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और तत्काल उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की इमरजेंसी में पहुंचाया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टॉफ ने इलाज के समय उसके कटे हुए पैर को दोनों पैर के बीचों बीच रख दिया।
– जब उन्हें हॉस्पिटल में मौजूद स्थानीय लोगों के घटना को कैमरे में कैद कर लिया था तब उसे वहां से हटाया गया।
– घायल व्यक्ति की शिनाख्त जयसिंहपुर कोतवाली के रवनिया पीढ़ी गांव निवासी अतुल कुमार पाण्डेय के रूप में हुई। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

CMO ने कहा जांच कर जल्द होगी कार्रवाई

– मामले मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ योगेंद्र यती से बात करके जांच करवा कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

झांसी में भी सामने आया था मामला
– झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए व्यक्ति के सिर के नीचे उसके कटे पैर का तकिया बनाकर रख दिया गया था। मऊरानीपुर इलाके के बम्हौरी और खिलारा के बीच स्कूल के बच्चों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में छह बच्चे दबकर घायल हो गए। इस ही हादसे में बस के क्लीनर लहचूरा थाना इलाके के गांव इटायल के रहने वाले घनश्याम का बायां पैर घुटने के नीचे से कटकर अलग हो गया था।
– परिवार के लोग जब पीड़ित को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसके कटे हुए पैर को उसके सिर के नीचे तकिया की जगह लगा दिया था।

Leave a Reply

Exit mobile version