featuredउत्तर प्रदेशकुशीनगर

कस्बा सेवरही में गत दिनों हुई चाकूबाजी की घटना में प्रसिद्द बॉडी बिल्डर की हुई मौत

Famous bodybuilder death in the incident of stabbing in Kasba Saverahi.

     

कुशीनगर जिले के कस्बा सेवरही में गत दिनों हुई चाकूबाजी की घटना में घायल इस्लामुद्दीन पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी वार्ड नंबर 9 नगर पंचायत सेवरही ने अंततः एक प्राइवेट चिकित्सालय में कल शाम 7:30 बजे अपना दम तोड़ दिया। इस्लामुद्दीन एक बॉडीबिल्डर था और उसने अपना नाम देश के नामी-गिरामी लोगों में लिखवा चुका था। वर्ष 2011 में इस्लामुद्दीन को मिस्टर बेंगलुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया था और वह इन दिनों सेवरही में ही रहा करता था।

इस क्रम क्या घटना हुई थी –  दरक्ते रिश्तो के बीच कांस्टेबल ने दी नई मिसाल, अपना खून देकर बचायी युवक की जान

जलपा माई के स्थान पर चार दिनों पूर्व जो चाकू बाजी की घटना हुई थी उसमें वह घायल हुआ था और मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती था जब उसकी स्थिति बिगड़ी तो उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। गोरखपुर के शीतला केयर सेंटर में उसकी दवा चल रही थीl किंतु कल शाम 7:30 बजे उसकी मौत हो गई डॉक्टरों के लाख प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका मृतक इस्लामुद्दीन काशव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है वैसे उसके भाई सिराजुद्दीन ने हमारे प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार द्विवेदी को बताया कि हम लोग शव का अंतिम संस्कार कब तक नहीं करेंगे जब तक उस घटना में शामिल lतीनों आरोपी गिरफ्तार नहीं कर लिए जाते हैं बकौल वादी उस घटना में 3 लोग शामिल थे जबकि पुलिस सिर्फ एक व्यक्ति को ही घटना में शामिल होना बताकर गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

इस क्रम क्या घटना हुई थी – रुपए के लेन देन में युवक ने दो युवकों को चाकू गोदा, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

  • हरेंद्र कुमार द्विवेदी (पत्रकार)

Leave a Reply

Exit mobile version