फाइलेरिया मुक्त बनारस के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन दिनी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया गया। छावनी क्षेत्र स्थित बालिका जूनियर हाईस्कूल में जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार व सीएमओ डा. वीबी सिंह ने दवा खिलाकर इसका उद्घाटन किया। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 19 से 21 मार्च तक घर-घर दवा (डीईसी 100 एमजी) खिलाई जाएंगी। इससे दो साल तक के बच्चे, गर्भवती, बीमार वृद्ध मुक्त रहेंगे। साथ ही एलबेंडाजोल 400 मिलीग्राम की गोली भी दी जाएगी। अभियान में आशा कार्यकर्ता, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की ड्यूटी लगाई गई है
वेक्टर बार्न डिजीज नोडल अफसर एसीएमओ डा. आरके सिंह के अनुसार यह दवा खाली पेट नहीं दी जाएगी। दवा खाने के बाद बुखार, घबड़ाहट, मिचली, उल्टी, बदन दर्द की शिकायत आ सकती है। ऐसा फाइलेरिया परजीवी के दम तोड़ने से होता है।