गोण्डा

डीएम ने परसादी तालाब का किया औचक निरीक्षण,, अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु तहसीलदार को दिए आदेश।।

गोंडा 14 अप्रैल।
सूत्रों एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर शुक्रवार दोपहर गोंडा डीएम आशुतोष निरंजन ने गोंडा नगर के मनकापुर बस अड्डे के पास स्थित परसादी तालाब का प्रशासनिक अमले के साथ औचक निरीक्षण किया।डीएम ने बताया कि कतिपय सूत्रों से सूचनाएं प्राप्त हुई कि परसादी तालाब के आंशिक भाग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने दोपहर में तालाब का निरीक्षण किया।डीएम ने मौके पर ही तालाब से सम्बन्धित खसरा,खतौनी, नक्शा व अन्य अभिलेख तलब कर अवलोकन किया। डीएम ने कहा कि प्रथम दृष्टया तालाब के कछ भाग पर अवैध अतिक्रमण पाया गया है।उन्होने लेखपाल को कड़े आदेश दिए हैं कि 3 दिन के अंदर तालाब की पैमाइश कर तालाब से किसी भी प्रकार काअवैध कब्जा अथवा अतिक्रमण हो तो हटवाकर उन्हें रिपोर्ट दें।उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश सरकार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर बेहद गम्भीर है और शासन से ऐसे सभी अवैध कब्जों या अतिक्रमण को हटवाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।इसलिए जो भी व्यक्ति सरकारी भूमियों पर कब्जा किए हों वे स्वतः अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर राम नरायन वर्मा,लेखपाल योगेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Exit mobile version