फैजाबाद।
#Faizabad
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क होता है। इसी उद्देश्य के साथ 25.04.2018 को महादेव पब्लिक स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ एवं अनुभवी होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ किशन यादवजी ने विद्यालय के नर्सरी से कक्षा पांच तक के सभी बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपस्थित अभिभावकों को उचित परामर्श दिया साथ ही समयानुकूल दवाएं भी खिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव, अध्यक्षा श्रीमती गीता श्रीवास्तव,शिक्षिकाएं किरन मिश्र, आकांक्षा पांडेय, अर्चना श्रीवास्तव, प्रीती वर्मा, प्रीती यादव, उषा निषाद, सोनाली श्रीवास्तव, सविता यादव अन्य शशि शुक्ला, राजू तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ किशन यादव ने कहा बच्चो को उत्तम शिक्षा के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता होती है। इसकी जिम्मेदारी हम सभी की सामूहिक रूप से होती है।