featuredउत्तर प्रदेश

यहाँ लड़की की दिनदहाड़े गाला काटकर हत्या की गई हत्या: यूपी

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में मंगलवार को एक लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बॉडी देखने से लगता है की पहले लड़की के साथ मारपीट और फिर गैंगरेप के बाद धारदार हथियार से हत्या की गई है। बॉडी के पास मिले मोबाइल से पुलिस से आशंका है कि उसके प्रेमी ने ही घटना को अंजाम दिया है। बहन से कही थी ये बात…

– सीतापुर से 90 किलोमीटर दूर महमूदाबाद इलाके में एक लड़की का गला काट हुआ शव सड़क किनारे गन्ने के खेत में मिला।
– शव को देखने से लग रहा था की आरोपियों ने लड़की की गर्दन पर तब तक वार किया, जब तक वो पूरी तरह से मर नहीं गई। जिस तरह से लड़की की गर्दन को पेड़ से बांधकर मारा गया, उससे साफ है की इस हत्या में 2 से 3 लोगों शामिल हैं।
– वहीं, शव को देखकर लग रहा है कि मृतका के साथ पहले गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। फिर उसकी हत्या कर दी गई है।
– स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
– वहीं, मृतका की बहन का कहना है कि वह बाजार गई थी। तभी उसके पास किसी का फोन आया और वो वहां से अभी आती हूं कह कर चली गई। जिसके बाद से वो न तो घर वापस आई और ना ही किसी दोस्त के घर पहुंची।

क्या कहती है पुलिस
– एएसपी सीतापुर मार्तण्ड प्रताप सिंह का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। परिवार वालों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। लड़की के पास से जो मोबाइल मिला है, उसमे कई बार एक ही नंबर पर बात हुई है। मोबाइल को सर्विलांस पर लगा उससे भी मदद ली जा रही है। जल्दी आरोपी हिरासत में होंगे।

Leave a Reply

Exit mobile version