featuredउत्तर प्रदेशकानपुर

कानपुर में पकड़ा गया हिज्बुल का आतंकवादी, गणेश चतुर्थी पर वारदात की बना रहा था योजना

Hizbul militant caught in Kanpur, was planning to attack Ganesh Chaturthi

   

कानपुर चकेरी : यूपी एटीएस ने आज कानपुर से हिज्बुल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी कमर-उज-अमन उर्फ डॉ हुरैरा को गिरफ्तार किया है। कमर-उज-अमन असम का रहने वाला है। अप्रैल में उसने एके-47 लिए हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी, जिसमें उसने अपना नाम डॉ हुरैरा लिखा था। तभी से सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थीं।

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि यूपी एटीएस ने एनआईए की मदद से आज उसे कानपुर के शिवनगर से गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर AK-47 के साथ उसकी तस्वीर आने के बाद उसकी मां ने कहा था कि सरकार को उसे गोली मार देनी चाहिए। और उसकी बहन ने कहा था कि अगर वह मर जाए तो उसकी लाश उनके घर न भेजी जाए क्योंकि किसी आतंकी से उनका कोई रिश्ता नहीं हो सकता।

डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि वह गणेश चतुर्थी के मौके पर कोई वारदात करना चाहता था। उसके फोन से कानपुर के एक मंदिर की रेकी करने का वीडियो भी मिला है। उसने पूछताछ में हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य होना स्वीकार किया है और यह भी स्वीकारा है कि उसे कानपुर आतंकी मिशन पर भेजा गया था।

Reported by- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

Leave a Reply

Exit mobile version