featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्रकार एशोसिएशन बल्दीराय, सुल्तानपुर इकाई का हुआ गठन

Journalist Association Baldirai, formed unit of Sultanpur.

  

पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है।पत्रकारों द्वारा समय समय पर समाज की कुरीतियो व सामाजिक विषमताओं को दूर करने के लिये समय समय पर किये गए प्रयास बहुत ही प्रसंसनीय होते है। उक्त विचार बल्दीराय तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन के दौरान ब्लॉक सभागार में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व DFO रामदुलार पाठक ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए ब्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुई। वक्ताओ में मुख्य रूप से श्री पाठक जी ने कहा कि पत्रकार समय समय पर समाज मे ब्याप्त कुरीतियों को दूर करने की लड़ाई लड़कर समाज मे भेद भाव मिटाकर सामाजिक सद्भावना का संदेश देता है। विशिष्ट अतिथि पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष डा० अवधेश शुक्ल ने कहा कि आज के समय मे पत्रकार ही समाज का मार्गदर्शक है जो समाज को समय समय पर आयना दिखाता है।कार्यक्रम को महा सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव, ब्रजभूषण मिश्रा, बिजय बहादुर सिंह आदि लोगो ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवध कुमार सिंह पप्पू व संचालन इम्तियाज अहमद ने किया।

बल्दीराय पत्रकार एसोसिएशन की बल्दीराय इकाई की घोषणा संगठन के अध्यक्ष डा०अवधेश शुक्ला ने किया। जिसमें अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश वर्मा व इम्तियाजअहमद,महासचिव बेद प्रकाश चौरसिया,सचिव इन्द्रमणि उपाध्याय, मीडिया प्रभारी/आई टी सेल प्रभारी पीर मोहम्मद, कोषाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, संगठन सचिव रनजीत सिंह,संरछक अशोक सिंह व पवन दूबे को संयोजक के पद पर सर्वसम्मति से चुने गए। कार्यक्रम के अंत मे तहसील अध्यक्ष ने सदस्यों का आभार जताते हुए सबके सुख दुख में रहने का वादा किया।

इस मौके प्रभात सिंह, पीर मोहमद,प्रेम प्रकाश वर्मा, इम्तियाज़ अहमद, सनाउद्दीन, ब्रजभूषण मिश्रा, ज्ञान पांडेय, बेद प्रकाश चौरसिया, मो शरीफ, सुहेल आलम, पवन दूबे, राम कृष्ण पाण्डेय, इंद्रमणि उपाध्याय, अशोक सिंह, सतीश तिवारी,अरुण शाहू, रनजीत सिंह, आलोकश्रीवास्तव, तफ़्सीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे तहसील बल्दीराय कें अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने मौजूद लोगों का आभार जताया। पत्रकार एसोसिएशन को पूर्व DFO ने 11,000 रुपये की राशि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये दी।

Reported by – शिव कुमार दूबें

Leave a Reply

Exit mobile version