featuredउत्तर प्रदेशकानपुर

Kanpur SP City Suicide Case : मुंबई से तीन डॉक्टरों की टीम ECMO मशीन के साथ कानपुर पहुंची

Kanpur SP City suicide case: Three doctors team from Mumbai reached Kanpur with ECMO machine

      

कानपुर एसपी पूर्वी के पद पर तैनात आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास ने बुधवार सुबह कैंट स्थित सरकारी आवास में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन और मातहत पुलिसकर्मी उन्हें उर्सला ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।

पारिवारिक कलह के चलते जहर खाने से बिगड़ी एसपी पूर्वी सुरेंद्र दास की हालत में बुधवार शाम तक कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद रीजेंसी अस्पताल के डॉक्टरों ने मुंबई के विशेषज्ञ डॉ. प्रनव ओझा से संपर्क किया और उनकी सलाह पर इलाज शुरू किया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कहीं दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया। रात करीब 1:15 बजे डॉ प्रनव के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम मुंबई से ECMO नाम की खास मशीन के साथ रीजेंसी अस्पताल पहुंच गए।

चार्टर प्लेन से डॉ. प्रनव और दो विशेषज्ञों के साथ मुंबई से लखनऊ पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से होते हुए रीजेंसी अस्पताल पहुंचे। रीजेंसी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. प्रदीप सहगल की देखरेख में एसपी सुरेंद्र दास का वेंटीलेटर पर इलाज चल रहा है। ब्लड प्रेशर और पल्स में सुधार नहीं होने के चलते मुंबई से ECMO नाम की खास डिवाइस मंगाई गई है।

एक्स्ट्रा-कॉरपोरियल मैम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन (ईसीएमओ) डिवाइस एक लाइफ सपोर्ट सस्टिम है। यह डिवाइस शरीर को उस समय ऑक्सीजन सप्लाई करने में मदद करता है, जब मरीज के फेफड़े या दिल काम नहीं कर पाते हैं। सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल का कहना है कि इस डिवाइस के प्रयोग के लिए शरीर के किसी एक धमनी (नस) खून निकालकर उसे डिवाइस से जोड़ दिया जाता है। जिससे बाईपास विधि से खून पूरे शरीर में प्रवाहित होता है। ECMO खून में आक्सीजन देती और कार्बन डाइऑक्साइड हटाती है। इसके साथ ही यह खून को गर्म करती है और धमनी में भेजती है। कुछ मामलों में यह पूरे शरीर में खून को प्रवाहित भी करती है। यह खून को हृदय और फेफड़ों से भी बायपास करने देती है।

इसे भी पढ़े – कानपुर के एसपी सिटी ने खाया जहर, एयर एम्बुलेंस से जा सकते हैं मुंबई

Leave a Reply

Exit mobile version