featuredअर्थशास्त्रउत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ : यात्रियों से भरी बस लटकी खाई में, इतने लोग हुए चोटिल

Lucknow : Bus accident happened in Sitapur, so many people hurt.

    

आए दिन दुर्घटना के मामले सामने आते हैं। जिसमें थोड़ी सी लापरवाही के चलते एक नही बल्कि कई लोगों की जान दांव पर लग जाती है। दरअसल 40 यात्रियों से भरी बस खाई में चतक गई थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुरुवार को 40 यात्रियों से भरी गोला डिपो की बस चालक की लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हो गई। दुकानदारों व राहगीरो की सही समझ के चलते सभी यात्रियों को बस से निकाल लिया गया। और चालक बस छोड़कर भाग गया।

गौरतलब है कि सीतापुर हाइवे पर अर्जुनपुर के पास गुरुवार को गोला डिपो की अनुबंधित बस UP-31-T-5483 अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे खाई में लटक गई। जिसके बाद दुकानदारो व राहगीरों की सहायता से बस में सवार लगभग 40 यात्रियों को बस से निकला गया। और लगभग आधा दर्जन यात्री इस हादसे में चोटिल हो गए। वहीं बस कंडक्टर के द्वारा पता चला है कि लखीमपुर निवासी चालक विजय मौके पर ही बस छोड़कर भाग गया है। जिसके पश्चात सभी यात्रियों को दूसरी बसों से लखीमपुर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Exit mobile version