बसपा से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। शुक्रवार को उन्हें हजरतगंज पुलिस ने स्वाति सिंह मामले में पूछताछ के लिए तलब किया। पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर बुलवाया था। नसीमुद्दीन से लगभग आधे घंटे पूछताछ की गई। स्वाति सिंह और उनकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी के बारे में नसीमुद्दीन ने कहा, महारानी (मायावती) के कहने पर सब हुआ था। नसीमुद्दीन ने मीडिया से बात नहीं की और नमाज का वक्त हो गया है कहकर निकल गए।
बता दें कि बीती जुलाई भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती के बारे में बेहद अमर्यादित टिप्पणी की थी। दयाशंकर उस वक्त भाजपा के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष थे। हालांकि मायावती पर टिप्पणी के बा दयाशंकर को पार्टी से निकाल दिया गया था।
दयाशंकर की टिप्पणी के बाद लखनऊ की सड़कों पर बसपा ने जमकर बवाल किया था। इस प्रदर्शन में दयाशंकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था वहीं दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह और बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
इसके बाद स्वाति सिंह और उनका परिवार बेटी के सम्मान में सड़कों पर उतरा था और हजरतगंज थाने में जाकर इस मामले की शिकायत भी की थी।