लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: 15 जून तक सुधरें सड़कें, नहीं तो होगी कार्रवाई

लखनऊ। योगी सरकार ने सड़कों को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए पांच हजार किलोमीटर मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने का निर्देश दिया है। शनिवार रात लोकनिर्माण विभाग के प्रेजेंटेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर भी बेहतर सड़कों के निर्माण की संभावनाएं तलाशी जाएं। उन्होंने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अफसरों को 15 जून तक का समय दिया है। इसमें शिथिलता मिली तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट की मांगी रिपोर्ट: राजधानी लखनऊ में सपा सरकार के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को परियोजनाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने स्पष्ट कहा कि जनता के पैसे की लूट और बर्बादी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

the authorFaiz Ahmad

Leave a Reply

Exit mobile version