featuredलखनऊ

मेरे दादा के पिता के पास थी 5013 बीघा जमीन : सिद्दीकी

लखनऊ:   उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मुझे झूठे आरोप लगाकर पार्टी से निकाला गया। नसीमुद्दीन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मायावती ने दाढ़ी वाले मुसलमानों को गाली दी। उन्होंने कहा मैंने मायावती को बताया कि गठबंधन के बाद मुस्लिम वोटर कम हुए। उन्होंने कहा कि मायावती ने सिर्फ मुसलमानों को नहीं बल्कि धोबी, पासी, कोहार सभी को बुरा भला कहा। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती से बातचीत की रिकॉडिंग भी सबको सुनवाई।अाओ जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा—

ø भाजपा नेत्री स्वाती सिंह ने पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें चार्जशीट लग रही है?
अगर कोई मुझे अपशब्द या नारेबाजी करते हुए दिखा दे, तो प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट के तहत क्या 302 के तहत सजा सुनने को तैयार हूं। मैने जब भाषण दिया,उस समय एसएसपी, डीएम दोनों मौजूद थे। जिसकी सीडी भी मेरे पास है।

ø दूसरी पार्टी बनाएंगे?
अभी जो लोग आए हैैं, वह कार्रवाई व प्रेस कांफ्रेंस की बात सुनकर आए हैैं। जिन लोगों ने बसपा को सींचा है। कांशीराम, डॉ.अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाया है। मेरे साथ खड़े हैैं। साथ रहे हैैं, जिन्होंने सामाजिक के न्याय के आंदोलन को आगे बढ़ाया है, उन सब से बात कर कोई फैसला लिया जाएगा। ऐसा फैसला नहीं होगा, जिसमें एक भी साथी सम्मान से वंचित रह जाए। सब से बात के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

ø जिन लोगों ने बसपा छोड़ी सबने पैसा लेने का आरोप लगाया, तब आप उन्हें गलत साबित करते थे। वह गलत थे या आप?
जो आरोप सुबूत के साथ लगाए जाएं, उन्हें सही माना जाता है। हमने जो भी बात कही है, उसके सुबूत आप के सामने हैैं। उसे परख लीजिए।

ø क्या इससे पहले भी आपसे पैसे मांगे गए?
टिकट के नाम पर मैने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे। बाकी बातें आपने आडियो में खुद सुन रहे हैैं। हां, कोई भी ऐसा विधायक नहीं है, जिसका पैसा बसपा में जमा न होता हो। मायावती तो खुद कहती रही हैैं कि वह धन्नासेठों से पैसे नहीं लेंती, गरीबों से, कार्यकर्ताओं से पैसा लेती है। मेरी पत्नी हुस्ना सिद्दीकी का कार्यकाल खत्म हुए कई महीने हो मगर अब भी हर महीने उनके बैैंक खाते से बसपा को पैसा जाता है।

ø आप पर अवैध बूचडख़ाना चलाने का आरोप है?
अगर कोई भी व्यक्ति अवैध बूचडख़ाना चलाने की बात साबित कर दे वह हर सजा भुगतने को तैयार हैैं।

ø किसी को मरवाने की साजिश का बसपा के रणनीतिकारों पर इल्जाम लगा रहे थे, वह कौन है?
अभी यह पर्दाफाश नहीं करूंगा। ऐसे ढेरों सुबूत हैैं अगर पर्दाफाश कर दिया तो देश नहीं विदेश तक भूचाल आएगा। सतीश मिश्र ने जो आरोप लगाए हैैं, अभी उसका जवाब दे रहा हूं। अगर आगे बढ़े तो हर बात का सुबूतों के साथ जवाब दिया जाएगा।

ø आप सिर्फ सिपाही थे, आपके पास इतनी संपत्ति कहां से आ गई?
(थोड़ा नाराजगी के अंदाज में ) आप लोगों को नहीं पता कि मेरे पिता, दादा, उनके पिता और दादा क्या करते थे। कई बार आपको खुद नहीं पता होता कि आपके दादा के दादा का क्या नहीं था। जब मेरे विरुद्ध सीबीआइ, ईडी ने जांच की तब मुझे भी कई चीजें पता हुईं। मेरे पिता का नाम कमरुद्दीन, दादा का नाम जहूरउद्दीन उनके पिता का नाम मुहीउद्दीन और उनके पिता का नाम तैयबउद्दीन था। सीबीआइ, ईडी ने भी अपनी जांच में माना है कि तैयबउददीन के पास 5013 बीघा जमीन थी। ताज कॉरीडोर जांच में सीबीआइ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मेरे पास आय से अधिक संपत्ति नही हैैं, जबकि सुश्री मायावती के पास आय से अधिक संपत्ति पाई थी, जिसका मुकदमा अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।

Leave a Reply

Exit mobile version