featuredलखनऊ

विधानसभा उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

देवरिया: छह जुलाई को एडीजी जोन लखनऊ अभय कुमार प्रसाद के फोन पर 15 अगस्त के दिन विधान सभा को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच में जुटी पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना नाम फरहान अहमद निवासी कवला छापर बताया। साथ ही उसके पास पुलिस ने एक मोबाइल, सिम कार्ड भी बरामद किया है।

फर्जी आइडी पर लिया सिम कार्ड

फरहान ने एक दुकान से फर्जी आइडी पर जारी सिम कार्ड को सौ रुपये में लिया। काल डिटेल के अनुसार सिम कार्ड खरीदने के बाद उस सिम कार्ड से केवल एडीजी को ही तीन बार फोन किया है। फोन करने के बाद उस मोबाइल से उस सिम कार्ड को निकाल कर रख दिया। हालांकि थोड़ी सी गलती कर दी और उस मोबाइल सेट में ही अपना नंबर डाल दिया। इसके बाद वह फोन से बात करता रहा। जब पुलिस व एजेंसी ने उसकी जांच शुरू की तो सर्विलांस के जरिये उसका लोकेशन एक दिन पहले देवरिया में मिला तो लखनऊ पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना देवरिया पुलिस को दे दी।

Leave a Reply

Exit mobile version