featuredलखनऊ

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज- राम-राम जपना, पराया काम अपना

SI News Today

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है कि पहले की सरकारों के कामों को अपना काम बताकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्य नाथ सरकार वाहवाही लूट रही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “राम-राम जपना, पराया काम अपना।” उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी प्रशंसकों ने करारा जवाब दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि चलिए कभी तो आपके मुंह से राम नाम निकला। उसने लिखा, “Hahaha कभी तो आपके मुख से राम नाम निकला,वर्ना आपका पूरा साल तो इफ्तार पार्टी में ही गुज़र जाता है।’

एक अन्य यूजर ने अखिलेश यादव पर तंज कसा और लिखा, “झूठा समाजवाद जपना, यूपी का सारा माल अपना ।” ट्विटर पर अखिलेश समर्थकों और विरोधियों में जमकर तर्क-वितर्क हुए । एक यूजर ने योगी आदित्य नाथ को ढोंगी करार दिया और कहा कि वो रात में नमाज अदा करता है तभी तो कहा कि सूर्य नमस्कार और नमाज अदा करना दोनों एक जैसा है। इस पर योगी प्रशंसक ने लिखा, “योगी आदित्यनाथ हमारी आन,बान और शान हैं।’

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version