featuredलखनऊ

अमौसी एयरपोर्ट पर 63 लाख रुपए का सोना बरामद

लखनऊ. पुल‍िस ने अमौसी एयरपोर्ट पर 63 लाख रुपए सोना के साथ 2 तस्कर को ग‍िरफ्तार क‍िया है। बताया जाता है क‍ि पकड़े गए आरोपी इमरजेंसी लाइट और स्पीकर में छ‍िपाकर सोने का ब‍िस्कुल लाए थे। दुबई और ओमान से सोने का ब‍िस्कुल लाकर लखनऊ में बेचते थे। पुल‍िस के अनुसार, इसमें राजधानी के व्यापार‍ियों की साठगांठ भी बताई जा रही है।

Leave a Reply

Exit mobile version