featuredलखनऊ

जब कैट‍रीना इन्हें देख हो गईं थीं शॉक्ड

SI News Today

लखनऊ. डांस प्लस सीजन 3 के शो की कैप्टन शक्ति मोहन शो के प्रमोशन के लिए गुरुवार को राजधानी पहुंची। उन्होंने बताया- कॉम्पटीशन आसान नहीं होगा। इस बार की थीम ‘एक लेवल अप’ है। शक्ति ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की।

एक डांस परफॉर्मेंस ने बदल दी लाइफ
– दिल्ली की रहने वाली शक्ति 4 बहने हैं। इनके पिता बृजमोहन शर्मा एक कंपनी में चीफ फाइनेंशि‍यल ऑफिसर हैं, मां हाउस वाइफ। एक बहन नीति सिंगर, दूसरी मुक्तिमोहन डांसर, तीसरी कृति शक्त‍ि के डांस स्टूड‍ि‍यो ‘नृत्य शक्ति’ की मैनेजर हैं।

– शक्ति ने बताया, ”मैंने 8 साल की उम्र से डांस करना शुरू किया था। भरतनाट्यम सीखा, इसके बाद स्कूल-कॉलेज में डांस प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने लगी।”

– ”IAS बनना चाहती थी। मुंबई यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में टॉप किया। लेकिन डांस से प्यार था, इसलिए दिल की सुनी और डांस की फील्ड में आ गई।”

– ”मुझे ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा। दीदी (नीति) पहले ही मुंबई चली गईं थीं। इसके बाद पापा की जॉब यहां लग गई और पूरी फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई।”

– ”एक बार डांस परफॉरमेंस के दौरान टेरेंस लुईस सर की नजर मुझ पर पड़ी और उन्होंने अपने डांस फाउंडेशन के लिए मुझे स्कॉलरशिप ऑफर किया। वहीं से मेरे लिए रास्ते खुल गए।”
फ्रैक्चर के बाद डॉक्टर ने कहा था- अब तुम्हें सहारे की जरूरत पड़ेगी

– ”मैं 4 साल की थी। एक दिन छोटी बहन को स्कूल से लेने के लिए जा रही थी। सड़क क्रॉस करते समय एक बाइक मेरे पैर पर चढ़ गई, जिसमें मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया। ठीक होने में 7 महीने लगे। डॉक्टर ने कहा था- अब मैं बिना सहारे के नहीं चल पाऊंगी। लेकिन मैंने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और ये मुकाम हासिल किया।”

– ”शादी की बात पर उन्होंने कहा, हम तो शादी करना चाहते हैं, कोई लड़का ही नहीं मिलता। आप लड़का ले आइए हम शादी कर लेंगे। हम 4 बहने हैं, किसी को लड़का नहीं मिल रहा।”

रिश्तेदार कहते थे- पैसा कमाने के लिए बेटियों से क्यों गंदा काम करवा रहे हो…
– शक्त‍ि ने कहा, ”मैं जब डांसर और दीदी ने सिंगर बनने की ख्वाहिश जाहिर की, तो रिश्तेदारों ने उल्टा-सीधा कहा।”

– ”जब दीदी पॉप स्टार में सिलेक्ट हुईं तो मैं खुश होकर अपनी बुआ को बताने लगी। मेरी बात सुनकर उनका जवाब था, ”कौन सी बड़ी बात है, हमने भी ये सब किया है। आगे चलकर रोटियां ही तो बनानी हैं।”

– ”मम्मी-पापा से अक्सर लोग कहते थे – लड़कियां हैं, इनको नचवाकर टाइम क्यूं बर्बाद कर रहे हो, गंदे काम करा रहे हो। पैसे कमाने के लिए लड़कियों से ऐसा काम कराना ठीक नहीं है।”

– ”जिस दिन हम टीवी पर आए, उस दिन से सबका लहजा बदल गया। आज वही हमसे कहते हैं, तू इतनी अच्छी डांसर है, सोचा ही नहीं था और मेरा जवाब होता है, ”मुझे तो पता था, मैं अच्छी डांसर हूं।”
जब कैटरीना कैफ हो गईं थीं शॉक्ड और कही थी ये बात

– अपनी लाइफ का यादगार लम्हा याद करते हुए शक्ति कहती हैं, ”डांस प्लस सीजन-1 में मैं बतौर जज थी। उस दौरान कटरीना कैफ अपनी फिल्म फैंटम के प्रमोशन के लिए शो में आई थीं। वो मुझे देखकर शॉक्ड हो गईं।”

– ”रीजन था- फिल्म धूम 3 में कमली सॉन्ग में मैंने कटरीना को डांस स्टेप्स सिखाया था। इस बात को गुजरे एक साल हो गए थे, मुझे उम्मीद नहीं थी कि कटरीना मुझे पहचानेंगी। जब उन्होंने मुझे बतौर जज देखा तो वे मेरे पास आईं और बोलीं- ”आई एम प्राउड ऑफ यू।”

Leave a Reply

Exit mobile version