लखनऊ.नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का टीजर 8 जून को रिलीज किया गया। इस फिल्म से बंगाली एक्ट्रेस बिदिता बाग को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है। पूरी फिल्म लगभग लखनऊ और आसपास के इलाकों में शूट हुई है। इस दौरान बिदिता से बातचीत में फिल्म के और अपनी लाइफ से जुड़े कई एक्सपीरिएंस शेयर किए।
जब शूटिंग के दौरान पूरी टीम को समझ लिया गया नक्सलाइट
– बिदिता ने बताया, ”एक बंगाली फिल्म की शूटिंग के वक्त भीड़ ने हमें और हमारी टीम को नक्सलाइट समझ लिया था। उस समय अजीब सी सिचुएशन हो गई थी। किसी तरह जान बचाने के लिए हम लोग खेत की ओर भागे थे।”
– फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ”इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन्स हैं। अब तक आपने नवाजुद्दीन को किसी एक्ट्रेस के साथ इतने स्टीमी, बोल्ड और हॉट सीन्स देते नहीं देखा होगा।” उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें अनुराग कश्यप की ओर से गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था।