featuredलखनऊ

जब Big B ने फाड़ा सुब्रत राय का दिया चेक

लखनऊ: सुब्रत राय सहारा का 10 जून को 69वां बर्थडे है। रिपोटर उनकी छोटी बहन कुमकुम राय चौधरी से बातचीत की। उन्होंने भाई के बारे में 7 अनटोल्ड किस्से बताए।

अमिताभ बच्चन ने फाड़कर फेंक दिया था चेक
– एक बार सहारा के किसी कार्यक्रम में परफार्म करने के लिए अमिताभ बच्चन आए थे। परफॉर्मेंस खत्म होने पर उन्होंने भाई के साथ खाना खाया। जब अमिताभ जानें लगे तो दादा भाई ने उन्हें चेक दिया।

– अमिताभ ने चेक फाड़ते हुए कहा कि क्या हमारा-आपका रिश्ता बस परफॉर्मेंस और पेमेंट पर टिका है? दादा ने मुस्कुराते हुए कहा- हम परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन ये भी जरूरी है।

– इस पर उनका जवाब था- हम परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन पैसों को परिवार के बीच नहीं लाते।
कौन हैं सुब्रत राय ?

– 10 जून 1948 को बिहार के अररिया जिले में जन्मे सुब्रत राय सहारा एक व्यवसायी और सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष हैं।

– वे ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाने जाते हैं। इंडिया टुडे ने उनका नाम भारत के 10 सर्वाधिक शक्ति सम्पन्न लोगों में शामिल किया था। उन्होंने सन् 1978 में सहारा की स्थापना की।

– वे पुणे वॉरियर्स इंडिया, ग्रॉसवेनर हाउस, एमबी वैली सिटी, प्लाजा होटल, ड्रीम डाउनटाउन होटल के मालिक भी हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version