यूपी के हरदोई में एक युवक ने जमीनी विवाद के चलते एक परिवार पर धारधार हथियार से हमला किया। इस घटना में 9 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हुई, जबकि 2 लोग बुरी तरह जख्मी हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़कर आरोपी लाखन को हथियार समेत हिरासत में लिया। घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। आगे पढ़िए पूरा मामला.
– मामला जनपद के बिलग्राम कोतवाली अंतर्गत ग्राम अल्मापुर गांव का है। यहां 5 साल पहले युवक लाखन के पिता रूपन के सगे भाई प्रेम चन्द्र ने अपनी जमीन युवक भजन लाल के बेटे रामाधार को बेच दी।
– इसके चलते शुक्रवार को आपसी खुन्नस में युवक लाखन ने भजन लाल के परिवार के 3 लोगों पर धारदार हथियार हमला किया। इसमें भजन लाल की पत्नी नन्दरानी (60) , बेटे रामा धार (28) बुरी तरह जख्मी हुए, जबकि विरेन्द्र के बेटे सोनू(9) की मौत हो गई।
– मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़कर आरोपी लाखन को हथियार समेत हिरासत में लिया। घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
– पुलिस पूछताछ में आरोपी लाखन ने बताया, ”मेरी भी जमीन लेली गई, जिससे मुझे और मां को रहने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए विरेन्द्र के बेटे सोनू, भजन लाल की पत्नी नन्दरानी और बेटे रामा धार पर हमला किया।”
क्या कहना है पुलिस का ?
– इंस्पेक्टर रमेश कुमार वर्मा का कहना है, ”आरोपी लाखन पुत्र रूपन को हथियार समेत अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।”