लखनऊ.पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह शुक्रवार को गोमती नगर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने अपने आवास पर कुछ लोगों द्वारा हमले की नियत से गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा- मेरी जान को खतरा है। मुझे सुरक्षा दी जाए।
गाली गलौज करते हुए जान से मारने की दी धमकी
– पूर्व आईएएस ने अपने शिकायती पत्र में लिखा- शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे के करीब एक गाड़ी से कुछ अराजक तत्व मेरे गोमती नगर स्थित निवास पर आए। उन्होंने मेरे चौकीदार से मुझे बाहर बुलाने की बात कही।
– मेरे चौकीदार ने मुझे बताया कि वे सभी शराब के नशे में थे। कुछ देर बाद वो वहां से चले गए और फिर लौट कर आए। उन्होंने मेरे घर की घंटी बजाई और मेरे नाम से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनके पास असलहा भी था।
बाहुबली पूर्व विधायक पर शक
– पूर्व आईएएस ने अपने शिकायती पत्र में लिखा- 29 मई की रात मैंने एक न्यूज चैनल की डिबेट से वापस आ रहा था। तभी मैंने 3 गाड़ियों पर बाहुबली लिखा देखा। उसमें असलहाधारी भी बैठे थे।
– मैंने उनके फोटो लिए तो उन्होंने इसका विरोध किया। कुछ गेरुआ गमछा धारी युवक उन गाड़ियों से उतरे और मेरी गाड़ी की ओर बढ़े। लेकिन मुझे पहचान गए और ज्यादा कुछ नहीं किया।
– जब मैंने उनसे पूछा कि ये बाहुबली विधायक कौन है तो उन्होंने किसी कुंवर गौरव उपाध्याय का नाम लिया।
– पूर्व आईएएस ने कहा- मुझे नहीं पता कि इस घटना का मुझे धमकी देने से कोई संबंध है या नहीं लेकिन ये जांच का विषय है।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > थाने पहुंचे EX IAS, बोले- मेरी जान को है खतरा