लखनऊ. अलीगंज थानाक्षेत्र में मंगलवार की शाम परिवारिक कलह के चलते एक महिला ने खुद को चाकुओं से गोद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। खून से लथपथ देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ट्रॉमा में भर्ती कराया। शोसल मीडिया में घटना की सूचना वायरल होने से पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस का कहना है कि परिवारिक कलह के चलते वह डिप्रेशन में थी और चाकू मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
अकेली घर पर थी महिला
इन्दिरानगरी सेक्टर-सी अलीगंज निवासी तन्नू नायर उर्फ गुड़िया एक हाऊस वाइफ है। वह पति सुनील नायर और सास शांति के साथ रहती है। पड़ोसियों के मुताबिक सुनील झांसी मेडिकल कॉलेज में जॉब करता है और वही पर ज्यादातर रहता है। बुजुर्ग मां शांति का इलाज दिल्ली में चल रहा है। अपनी मां की देखरेख आजकल सुनील ही करता है।
क्या कहते हैं पड़ोसी
पड़ोसी शोनू शाह ने बताया, मंगलवार की शाम 4 वह देखा कि तन्नू लहूलुहान अपने घर के पीछे गली में पड़ी है। ऐसे में उसने पुलिस को सूचना दिए बगैर ट्रॉमा सेंटर में ले जाकर भर्ती कराया और मायके वालों को सूचना दिया। बताया जाता है कि तन्नू की हालत ट्रॉमा में गंभीर बनी हुई है।
डिप्रेशन में थी तन्नू
बाजार खाला निवासी तन्नू के भाई मनीष गुप्ता ने बताया, उसकी बहन काफी दिनों से तनाव में चल रही है। इसी के कारण तन्नू पेट में चाकू से वार करके आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि, मनीष ने तनाव का कारण स्पष्ट नहीं किया। पड़ोसियों का कहना है कि शादी का काफी समय बीत चुका है और अभी तक कोई औलाद पैदा न होने के कारण तन्नू डिप्रेशन में थी।
क्या कहते हैं पुलिस अफसर
इंस्पेक्टर अलीगंज ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया, तन्नू काफी दिनों से परिवारिक कलह के चलते अवसाद में चल रही थी। इसी कारण उसने चाकू से वार करके आत्महत्या करने का प्रयास किया। चाकू नाली से बरामद कर लिया गया है।