featuredलखनऊ

फिगर चेक करने के नाम पर उतरवाता था कपड़े, पकड़ा गया डारेक्टर

लखनऊ. पिछले दिनों रिलीज़ हुई डॉक्युमेंट्री ‘सुराग’ के डायरेक्टर राजेश्वर पांडे 29 मई से जेल की हवा खा रहा है। इस घोटाले के बारे में फिल्म के कास्ट एंड क्रू मेंबर्स से बात की। फिल्म की लीड एक्ट्रेस से लेकर प्रोड्यूसर तक ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हीरोइन से ही मांग लिए 10 लाख रु…

– फिल्म में बतौर लीड हीरोइन कास्ट की गईं एक्ट्रेस अर्चना ने बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म का डायरेक्टर इतना घटिया निकलेगा। वो सेट पर लड़कियों के साथ गंदी हरकतें करता था। मुझसे कहता था- आइटम डांस वाले कपड़े पहनकर दिखाओ। मैंने कई बार उसे इस बात के लिए लताड़ लगाई, लेकिन वो बाज नहीं आता था।”

– “वो क्रू मेंबर्स से पैसे भी उधार लेता था। उसने मुझसे ही फिल्म पूरी करने के नाम पर 10 लाख रुपए मांगे थे। उसने 7 लाख तो लौटा दिए, लेकिन 3 लाख अभी भी बकाया है।”

फिगर चेक करने के नाम पर मॉडल्स के उतरवाता था कपड़े

– फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव सिंह ने बताया, “ये पैसे ऐंठने में माहिर था। लोकेशन, मेकअप से लेकर आर्टिस्ट्स तक सभी फ्री था। इसने खुद का कोई पैसा नहीं लगाया।”

– “राजेश्वर खुद को मधुर भंडारकर से कम नहीं समझता था। वो लड़कियों से फिगर चेक करने के नाम पर कपड़े उतारने को कहता था। यही नहीं, फिल्म में भी ज़बरदस्ती के अश्लील और फूहड़ सीन डाले गए। लड़कियों को बड़ी हीरोइन बनाने के नाम पर उनका शोषण करता था। कितनी मॉडल्स इससे डर कर भाग गईं।”

पैसे मांगे तो किया चाकू से हमला

– राजेश्वर ने फिल्म बनाने के नाम पर न सिर्फ प्रोडूसर से बड़ी रकम ऐंठी बल्कि फिल्म में काम कर रहे कलाकारों से भी खूब पैसे लिए. फिल्म टीम का एक मेम्बर जब राजेश्वर से पैसा मांगने गया तो राजेश्वर ने उस पर चाक़ू से हमला कर दिया, जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल में भेज दिया।

डॉक्युमेंट्री के नाम पर ऐंठे 27 लाख

– फिल्म के प्रोडूसर संतोष कुमार ने बताया, “मेरा लखनऊ में मोटर साइकिल का शोरूम है। एक बार राजेश्वर शोरूम बाइक देखने आया था, वहीं से हमारी दोस्ती हुई। बातों-बातों में उसने डॉक्युमेंट्री बनाने की बात कही। उसने मुझसे कहा, बस ढाई लाख लगा दो, कमाल की फिल्म बनाएंगे। उसने मुझसे 27 लाख रुपए ऐंठे। जो फिल्म बनाई वो बेहद घटिया थी। 4 साल में बनी उस फिल्म में उसने कुल 2 लाख रुपए खर्च किए थे।”

– “जब मुझे पता चला कि फिल्म बेहद कम बजट में बनी है तो मैंने उसे पैसे देने बंद कर दिए। ऐसे में उसने नया मुर्गा फांस लिया। तुषार नाम के व्यक्ति से उसने 150 सिनेमा हॉल में फिल्म रिलीज करवाने का झांसा देकर 31 लाख रुपए ऐंठे।”

– “जब फिल्म सिर्फ 2 सिनेमा हॉल में रिलीज हुई तो तुषार ने राजेश्वर पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया। उसने तुषार को 31 लाख का चैक तो दिया, लेकिन वो बाउंस हो गया। वो दोबारा पैसे मांगने गया तो इसने तुषार पर चाकू से हमला कर दिया। गोमती नगर पुलिस थाने में इस हमले की एफआईआर हुई और बीते 29 मई को राजेश्वर गिरफ्तार कर लिया गया।”

Leave a Reply

Exit mobile version