लखनऊ. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बर्थडे 5 जून को है। उन्होंने बताया कि वो शुरू से ही इस स्वाभाव के थे। स्कूल डेज में भी उनका नाम कभी किसी विवाद में नहीं आया। यही वजह है कि वह आज इस मुकाम पर हैं। जल्द बेटे से मिलने आएगा परिवार…
– योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले एक छोटे से गांव पंचूर में हुआ था।
– यहां से निकलकर ही वो गोरखपुर पहुंचे और उनकी लाइफ चेंज हो गई। पहले तो वो सन्यासी बने फिर सांसद और अब यूपी के सीएम बने हैं। – उनके सीएम बनने पर परिवार काफी खुश है। पिता आनंद सिंह ने बताया कि वो अगले कुछ दिनों में परिवार सहित बेटे से मिलने लखनऊ आएंगे।
योगी बनने के 5 साल बाद हुई थी भाइयों से मुलाकात
– योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जब हमारे भाई गोरखपुर गए, तब उन्होंने संत बनने का निर्णय ले लिया।
– इस निर्णय के 2 से 3 महीने बाद हमें इसका पता चला। तब परिवार के कुछ सदस्य गोरखपुर गए थे, लेकिन हम भाई नहीं जा पाए थे।
– ऐसे में घर पर रह रहे तीन भाइयों की मुलाकात योगी आदित्यनाथ से 5 साल बाद हुई थी, जब वो घर पर आए थे।
– उन्होंने बताया कि 1994 में वह योगी बने थे, उसके बाद 1999 हम लोगों की मुलाकात हुई।