लखनऊ : इस गर्मी यदि आप परिवार के साथ नैनीताल में छुट्टी का आनंद लेना चाहते हैं और ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो एसी बस आपका सफर आसान करेगी। लखनऊ से प्रतिदिन काठगोदाम की सीधी वॉल्वो बस सेवा बुधवार से शुरू हो गई है। यह बस प्रतिदिन चारबाग और आलमबाग बस अड्डे से चलेगी।
चारबाग से एसी वॉल्वो बस प्रतिदिन रात नौ बजे और कैसरबाग से 9:30 बजे होते हुए अगले दिन सुबह आठ बजे काठगोदाम पहुंचेगी। जबकि काठगोदाम से यह वॉल्वो रात नौ बजे चलकर अगले दिन सुबह आठ बजे लखनऊ पहुंचेगी। बस का किराया 1002 रुपये प्रति यात्री होगा।
रेलवे 12 मई से सुलतानपुर-वाराणसी रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। जिस कारण रेलवे ने 28 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ट्रेनों के निरस्त होने के कारण चारबाग बस अड्डे से परिवहन निगम अतिरिक्त बसें मुहैया कराएगा। परिवहन निगम प्रतिदिन 24 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। जिससे सुलतानपुर, निहालगढ़, जौनपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी।
नाराज कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल
वेतन निर्धारण की विसंगति सहित कई मांगों को लेकर परिवहन निगम प्रबंधन से नाराज रोडवेजकर्मियों ने बुधवार को चारबाग डिपो में यूपी रोडवेज वर्कर्स यूनियन के बैनर तले क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की। हालांकि जैसे ही यह सूचना चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मिली, वह मौके पर पहुंचे और मांगों को जल्द पूरा कराने का भरोसा देते हुए कर्मचारियों की भूख हड़ताल समाप्त कराई। एआरएम ने लिखित तौर पर आश्वासन देते हुए 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान कराने की बात कही।
यूपी रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष हकदाद खां ने बताया कि कर्मचारियों को शासनादेश के विपरीत त्रुटिपूर्ण वेतन दिया जा रहा है। इसे लेकर कई बार अधिकारियों से वार्ता भी हुई। उन्होंने कहा कि अब चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने लिखित आश्वासन दिया है।भूख हड़ताल में यूनियन के मंत्री एके श्रीवास्तव, संगठन मंत्री रामनरेश मौर्या व क्षेत्रीय प्रतिनिधि जेपी वर्मा रहे।