featuredलखनऊ

मस्जिद केस: आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

बाबरी मस्जिद मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट आज लखनऊ में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर आरोप तय करेगा। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी  और मुरली मनोहर जोशी लखनऊ पहुंच चुके हैं और उनसे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में मुलाकात की। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 11.30 बजे इस मामले की सुनवाई होगी। ये बीजेपी नेता स्पेशल सीबीआई जज एसके यादव के सामने पेश होंगे। यह अदालत सन् 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है। इससे पहले कोर्ट ने बीजेपी नेता विनय कटियार, विश्व हिंदू परिषद् के विष्णु हरि डालमिया और साध्वी ऋतंभरा को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि पेशी से छूट के लिए किसी भी तरह की अर्जी को माना नहीं जाएगा। कोर्ट बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े दो मामलों पर सुनवाई करेगा और दूसरे मामले में महंत नृत्यगोपाल दास, महंत राम विलास वेदांती, बैकुंठ लाल शर्मा उर्फ प्रेस जी, चंपत राय बंसल, महंत धर्म दास और सतीश प्रधान पर आरोप तय करेगा। इससे पहले 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने इस बेहद राजनीतिक संवेदनशील मामले में आडवाणी, उमा भारती, और मुरली मनोहर जोशी और अन्यों के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने का आदेश दिया था।

Leave a Reply

Exit mobile version