featuredलखनऊ

मोदी-योगी के साथ मिलकर 50 हजार लोग करेंगे योग

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में करीब 50 हजार लोग योग करेंगे।
इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

भाजपा संगठन और सरकार योग दिवस को सफल बनाने की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हैं। इस‌ी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक लखनऊ में हैं।

यूपी में 15 वर्ष बाद प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा के  सत्ता में लौटने पर प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया है।

इसमें पीएम के अलावा सीएम, केंद्र व राज्य सरकार के तमाम मंत्रियों समेत पचास हजार से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Exit mobile version