featuredलखनऊ

यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ. बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 1 और 2 मई को लखनऊ के कन्वेन्शन सेंटर में होने जा रही है। बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इस दौरान योगी सरकार की नीतियों और अभी तक किए गए कार्यों को लेकर बधाई भी दी जाएगी। बैठक का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे, जबकि समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।
निकाय चुनाव पर होगी चर्चा

कार्यसमिति की बैठक में नगर निकाय के चुनावों पर भी चर्चा होगी। इस समय प्रदेश में ज्यादातर निकायों पर बीजेपी का ही कब्ज़ा है। ऐसे में बीजेपी अब यूपी में सत्ता में आने के बाद निकायों में आने वाली चुनौतियों से निपटने की योजना भी बनाएगी। यही नहीं बैठक में सत्ता और संगठन के बीच कैसे तालमेल बनाया जाए, इस विषय पर भी चर्चा होगी। सत्ता और संगठन के बीच मतभेदों को कैसे कम किया जाएगा, इसके उपाय खोजे जाएंगे। साथ ही सत्ता और संगठन के टकराव की खबरे आम लोगों के बीच गलत सन्देश लेकर न जाएं, यह भी ध्यान में रखा जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि कार्यकर्ता किसी सरकारी काम में बाधा न बने और न ही किसी से भिड़े। यह टकराव जनता के बीच गलत सन्देश लेकर जाएगा।

2019 की रणनीति पर भी चर्चा होगी

कहा यह भी जा रहा है कि 2019 की रणनीति पर भी कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी। इस बैठक में सरकार की योजनाओं को कैसे धरातल तक ले जाया जाए इस पर खास चर्चा होगी।

Leave a Reply

Exit mobile version