featuredलखनऊ

योगी आदित्यनाथ का एंटी रोमियो दस्ता पैसे ले कर पकड़ रहा लोगो को

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आए दो महीने का समय पूरा होने जा रहा है। बीजेपी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वादा किया था। सरकार में आने के बाद पार्टी ने अपने वादे पर अमल करते हुए इन नाम से पुलिस का एक दस्ता भी बनाया। लेकिन अब इसी स्क्वायड में तमाम तरह की खामिया सामने आ रही है। हालांकि अपने नाम के कारण ये स्क्वायड शुरू से ही विवदों में रही है लेकिन सोमवार को एक न्यूज चैनल ने इसपर एक स्टिंग कराया है जिसमें काफी चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। आजतक द्वारा कराए गए इस स्टिंग में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश की एंटी रोमियो स्क्वायड ब्लैकमेलिंग का काम कर रही है। मासूम लड़कों को इसमें फंसाकर उनसे पैसे वसूलती है। पैसे लेकर किसी भी नौजवान को छेड़छाड़ के कानून में फंसा देती है। इस स्टिंग में मेरठ पुलिस के सब इंस्पेकटर के वीडियो दिखाया गया है कैसे वो एक लड़के को इस चार्ज में चलान कर जेल भेजने की बात कर रहे हैं। इस पूरे वीडियों में पुलिस किसी भी लड़के को फंसाने की जानकारी देते दिख रहे हैं।

उत्‍तर प्रदेश में अभी भी कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है। सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर सुधारने को लेकर दबाव है। मनचलों पर कार्रवाई के नाम पर पहले भी ऐसे वीडियो आए हैं जिनमें पुलिस किसी को भी पकड़कर सजा देती दिख चुकी है। ऐसे में इस स्टिंग के सामने आने से सरकार के मुसीबत और बढ़ सकती है। एंटी रोमियो स्क्वैड के लिए तब के यूपी पुलिस के डायरेक्टर जनरल जावीद अहमद की तरफ से कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए थे। इसमें कहा गया है कि पकड़े गए ‘रोमियो’ को गंजा ना किया जाए, उनके मुंह पर कालिख ना पोती जाए और ना ही मुर्गा बनाने की सजा दी जाए। साथ ही जाति, पंथ या विश्वास के नाम पर भी भेदभाव ना करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कहीं पर भी बैठे कपल से आईडी कार्ड की मांग नहीं की जाएगी। इसके अलावा साफ किया गया है कि किसी भी तरह के निजी संगठन द्वारा कपल या फिर आम लोगों को परेशान ना किया जाए इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा। जिन लोगों को एंटी रोमियो स्कवैड में शामिल किया गया है उनको अपने सीनियर को पूरे दिन की रिपोर्ट देनी होगी। लेकिन जिस तरह से स्टिंग में पुलिस का अधिकारी पेश आ रहा है ये सवाल खड़े करने के लिए काफी है।

Leave a Reply

Exit mobile version