लखनऊ

योगी के मंत्रियो का औचाक निरिक्षण -अचानक पहुंचे कृष‌ि भवन

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री स‌हित उनके मंत्री भी एक्शन में हैं। कृषि मंत्री ने कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया तो कई अधिकारी और कर्मचारी वहां से नदारद थे।नाराज मंत्री ने गैरमौजूद अफसरों को सजा दी। जानकारी के मुताबिक कृषि मंत्री एसपी शाही सोमवार सुबह औचक निरीक्षण पर कृषि भवन पहुंचे। उन्हें वहां कुछ कर्मचारी मिले लेकिन अफसर नदारद थे।

नाराज मंत्री ने लापरवाही को देखते हुए वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकारा और कृषि भवन में ताला जड़वा दिया। जानकारी के मुताबिक उन्होंने गैर मौजूद अफसरों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।

बता दें क‌ि योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश के लापरवाह अधिकारियों पर लगाम कसने की कवायद जारी है। सीएम बनने के बाद पहली बार एनेक्सी पहुंचे योगी ने दफ्तरों में पान और गुटखे की पीक देखकर काफी नाराजगी जताई थी। इसके बाद ही सरकारी दफ्तरों में गुटखा और पान खाने पर रोक लगा दी गई थी।

Leave a Reply

Exit mobile version