featuredलखनऊ

लखनऊ: आरएलडी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में आज विधान भवन का घेराव करने के इरादे से सड़क पर उतरे राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पहले इनको रोकने के पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाने के साथ वाटर कैनन की बौछार की, लेकिन जब यह लोग नहीं माने तो लाठीचार्ज कर दिया।

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव तथा पूर्व सांसद जयंत चौधरी के नेतृत्व में आज पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता लखनऊ में विधान भवन के घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस ने इनको रोकने के लिए बैरीकेडिंग लगा रखी थी, कुछ लोग बैरीकेडिंग फांदने लगे। इसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन की बौछार की। इसके बाद भी जब यह लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता किसानों की कर्जमाफी और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर इनको विधान भवन तक बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए आगे बढे। जिसके बाद पुलिस ने इन पर लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं।

Leave a Reply

Exit mobile version