लखनऊ

लखनऊ के अमीनाबाद में लगी आग,दमकल की 12 गाड़‌ियों ने पाया काबू

लखनऊ के अमीनाबाद थाना क्षेत्र के झंडे वाले पार्क के पास शन‌िवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई।  सूचना पर पहुंची 12 फायर ब्र‌िगेड की गाड़‌ियों काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बता दें क‌ि अमीनाबाद बाजार काफी सघन है, घटना की सूचना पर पुल‌िस के भी हाथ-पांव फूल गए और आसपास क्षेत्र से कई दमकल गाड़‌ियां मंगवा ली गईं।

जानकारी के मुताब‌िक, अमीनाबाद इलाके के मधुर म‌िलन रेस्टोरेंट के बगल में हनुमान मंद‌िर और उससे सटी कपड़ों की दुकानों में आग फैलने लगी। दो घंटे तक जब आग नही बुझ सकी तो अफरातफरी मच गई।

इलाकाई लोगों ने जुटना शुरू कर द‌िया लेक‌िन आग फैलने पर पुल‌िस और फायर ब्र‌िगेड को सूचना दी गई।

पुल‌िस ने आसपास क्षेत्र से फायर ब्र‌िगेड की कई गाड़‌ियां बुला लीं। मौके पर 12 फायर ब्र‌िगेड की गाड़‌ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

Leave a Reply

Exit mobile version