featuredलखनऊ

लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती दो स्वाइन फ्लू के मरीज..

SI News Today

लखनऊ: राजधानी के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के प्रति लापरवाही की जा रही है। तीमारदारों को भी प्रिवेंटिव मेडिसिन देने में ढिलाई बरती जा रही है। तीमारदारों को मास्क भी खुद खरीदने पड़ रहे हैं। राजधानी के सिविल, बलरामपुर, लोहिया और लोकबंधु अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीज भर्ती किये जा रहे हैं।

सिविल अस्पताल में दो स्वाइन फ्लू के मरीज भर्ती हैं, वहीं बलरामपुर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के चार मरीज भर्ती हैं। लोहिया में पांच मरीज भर्ती हैं। लोकबंधु अस्पताल में स्वाइन फ्लू का एक मरीज भर्ती है।

तीमारदारों को नहीं दिये जा रहे निर्देश: बलरामपुर अस्पताल में तीमारदारों को स्वाइन फ्लू से बचने के लिए किसी भी तरह के निर्देश नहीं दिये जा रहे है। अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें थ्री लेयर मास्क भी नहीं दिये जा रहे हैं। वहीं मरीजों से मिलने एक समय में चार से पांच तीमारदार आ रहे हैं, उन पर भी किसी भी तरह की रोक टोक नहीं लगाई जा रही है।

रिपोर्ट आने में लग रहा समय: स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट में आज भी तीन दिन का समय लग रहा है। यहां तक कि बलरामपुर अस्पताल में केजीएमयू से 11 अगस्त के बाद रिपोर्ट के ई मेल भी आना बंद हो गया है। कर्मचारियों को प्रतिदिन रिपोर्ट लेने के लिए केजीएमयू जाना पड़ रहा है। लोकबंधु अस्पताल में भी स्टेट लैब भेजी जाने वाली रिपोर्ट ई मेल से नहीं आ रही है। वहीं रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल में भी यही हाल है।

पर्याप्त नहीं है बच्चों के टेमीफ्लू सिरप: अस्पतालों में टेमीफ्लू सिरप भी पर्याप्त मात्र में मौजूद नहीं है। बड़ों की कैप्सूल और टेबलेट आ रही है जो कि 75 और 30 मिग्रा की हैं। वहीं एक साल से छोटे बच्चों के लिए 12 मिग्रा का सीरप होना चाहिए जो कि अस्पतालों में बहुत ही कम मात्रा में है।

क्या कहते हैं अधिकारी: बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. राजीव लोचन कहते हैं, अस्पताल में टेमी फ्लू टेबलेट पर्याप्त मात्र में है। वहीं सिरप भी मंगाये गये हैं, प्रतिदिन रिपोर्टिग के लिए निर्देश दे दिये गये हैं। बीएचटी पर तीमारदारों के नाम के साथ टेमी फ्लू टेबलेट दिये जाने की जानकारी लिखी जाएगी।
वहीं लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डा. सुरेश कुमार चौहान ने बताया, हमारे यहां स्वाइन फ्लू की जांच स्टेट लैब भेजी जाती है रिपोर्ट के लिए प्रतिदिन कर्मचारियों को भेजा जाता है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version