लखनऊ: आलमबाग कोतवाली क्षेत्र स्थित मवैया निवासी टैक्सी ड्राइवर अजय कुमार उर्फ लल्लू (30) की लूटपाट के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने गोंडा निवासी आकाश सिंह को सरोजनीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ड्राइवर से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली है। पकड़े गए बदमाश ने अपने एक साथी के साथ इसी कार से दर्जनभर से अधिक लूट की वारदातों को भी अंजाम दिया, जिसमें बीटेक छात्र के साथ हुई लूट के संबंध में पता चला है, जबकि अन्य घटनाओं के बारे में पुलिस पता लगा रही है।
एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आकाश ने गोंडा के सोनौली गांव निवासी अपने साथी अंकित के साथ वारदात को अंजाम दिया था। अंकित की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि चार सितंबर को मड़ियांव से टैक्सी बुक की। पहले अजय ने उन्हें ले जाने से मना कर दिया, लेकिन पांच सौ रुपये ज्यादा देने का प्रलोभन देने पर वह उन्हें ले जाने पर राजी हो गया। दोनों ने इटौंजा में लघुशंका के बहाने गाड़ी रुकवाई और गमछे से अजय कुमार की गला कसकर हत्या कर शव को संदना स्थित एक गन्ने के खेत में डाल दिया। कार की आगे की नंबर प्लेट बदली और पीछे की निकाल दी। इसके बाद शाहजहांपुर में एक युवक से मोबाइल फोन लूटा। सात सितंबर को लूटी गई ड्राइवर की कार से प्रतापगढ़ पहुंचे और यहां दो युवकों से मोबाइल फोन व पैसे लूटे। फिर प्रतापगढ़ होते हुए फैजाबाद ओवरब्रिज के पास पहुंचे। यहां रात साढ़े ग्यारह बजे बीटेक छात्र महफुजरुल रहमान को लखनऊ तक लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया।
एएसपी पूर्वी कार्यालय में मौजूद बीटेक छात्र ने बताया कि बदमाशों ने हाथ पैर बांधकर एटीएम कार्ड लेकर पिन नंबर पूछा और एक हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया। उसे बांधकर गाड़ी के पीछे डिग्गी में डाल दिया। उसको टैक्सी चालक की तरह मारकर फेंकने की तैयारी थी, लेकिन फैजाबाद स्थित सआदतगंज बाईपास के पास प्रयास करने से डिग्गी खुल गई और उसने कार से कूदकर जान बचाई। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उसे चाकू से घायल भी कर दिया था, जिससे वह भाग न सके। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम कार्ड लिया था, लेकिन एकाउंट में ज्यादा पैसे नहीं थे। उनके कब्जे से पुलिस ने कार के अतिरिक्त बीटेक छात्र से लूटा गया मोबाइल फोन, पांच अन्य लूटे गए मोबाइल, एटीएम कार्ड, 12 बोर का तमंचा समेत अन्य सामान बरामद किया है।
दोनों हत्यारोपितों पर पहले से दर्जनभर मुकदमे : टैक्सी ड्राइवर के दोनों हत्यारोपितों पर बाराबंकी, गोंडा, फैजाबाद, लखनऊ समेत अन्य जिलों में पहले से अपहरण, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट, धमकी समेत दर्जनभर संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने एएसपी को किया था फोन : एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आलमबाग कोतवाली से सुनवाई न होने पर टैक्सी ड्राइवर की पत्नी भारती मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के पास गई थीं। तब तक मुकदमा सरोजनीनगर थाने स्थानांतरित हो चुका था। मंत्री के फोन के बाद एएसपी ने पुलिस टीम को निर्देशित किया, तब टैक्सी ड्राइवर की हत्या का खुलासा हो सका। एएसपी ने बताया कि घरवालों को फॉरेसिंक साइंस लैब की जांच के बाद जल्द ही कंकाल मिल जाएगा।