लखनऊ: राजधानी में शनिवार को 55 साल का एक अधेड़ 8 साल की नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते रंगे हाथ पकड़ा गया। लोग उसे खींचते हुए थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पीड़ित नाबालिग की छोटो बहन ने बताया, ” वो आदमी मुझे-दीदी को रोज मिलता है और गंदी चीज दिखाता है। आज उसने पकड़ने की भी कोशिश की। मैं भाग निकली, लेकिन उसने दीदी फंस गई।” आगे पढ़िए पूरा मामला…
– दरअसल, दुबग्गा में राकेश (बदला हुआ नाम) पत्नी रचना (बदला हुआ नाम) 3 बेटियां और एक बेटे के साथ रहता है।
– दो बेटियां इंदिरानगर ए ब्लाक स्थित स्प्रिंग डेल में पढ़ती हैं। शनिवार को स्कूल से घर लौटते समय एक 55 साल के अधेड़ हंसराज अगरवाल ने रोक लिया।
– इस दौरान 6 साल की मासूम भाग निकली, लेकिन 8 साल की उसकी बड़ी बहन को अधेड़ ने दबोच लिया।
– नाबालिगा की मां का कहना है, ”भागती हुई छोटी बेटी घर आई। उसने पूरी बात बताई। हम मोहल्ले वालों के साथ भागते हुए मौके पर पहुंचे।”
– ”पहले बेटी को उसकी पकड़ से छुड़वाया फिर आरोपी को पीटते हुए थाने ले गए।”
– वहीं, पीड़िता की छोटी बहन का कहना है, ”वो आदमी मुझे-दीदी को रोज मिलता है और गंदी चीज दिखाता है। आज उसने हमें पकड़ने की भी कोशिश की। मैं भाग निकली, लेकिन उसने दीदी फंस गई।”
क्या कहना है पुलिस का ?
-इंस्पेक्टर गाजीपुर गिरिजी शंकर त्रिपाठी ने बताया, ”आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उस पर उचित कार्रवाई होगी।”
– ”आरोपी हंसराज इंदिरानगर में भगवती ट्रेडर्स में नौकरी करता है। 10 साल पहले पत्नी से अलग हो चुका है।”
#केस -1
3 दिन पहले टीचर ने की गलत हरकतें
– 6 सितंबर को गोमतीनगर स्थित टीडी गर्ल्स कॉलेज में टीचर द्वारा स्कूल की गर्ल्स से छेड़खानी का मामला सामने आया था।
– ग्रामर पढ़ाने के नाम पर लड़कियों पर गलत हरकतें करता था टीचर डीके सिंह। इसपर स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया था।
– फिलहाल अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
#केस -2
12 साल की बच्ची के साथ स्कूल में हुआ था दुष्कर्म
– 17 अगस्त को बाजार खाला के पुराना हैदरगंज स्थित बल्लभ मेमोरियल हॉस्टल एंड डे बोर्डिंग मिलेट्री स्कूल में 4th क्लास की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया था।
– इस दौरान परिवारजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की थी। एएसपी पश्चिम विकास त्रिपाठी के निर्देश पर केस दर्ज किया गया। आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया था।
#केस -3
रेप पर नाकाम लड़की को ऑटो से फेंका
– 21 जुलाई को आटो से ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही युवती से मडिय़ांव इलाके में कुछ बदमाशो ने रेप की कोशिश का मामले उजागर हुआ था।
– नाकाम होने पर लड़की को चलती ऑटो से फेंक दिया गया। उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
– परिजनीं ने शव को रखकर आइआइएम रोड पर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद पुलिस ने देर रात तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
#केस -4
वॉक पर निकली लड़की को किडनैप कर दो दिन तक रेप
– 17 जुलाई को सरोजनी नगर एरिया में मां और पिता के साथ वॉक पर जा रही नाबालिग बेटी को बाइक सवारों ने किडनैप कर लिया था।
– बदमाशों ने दो दिन तक उसके साथ रेप किया। इसके बाद लड़की को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए।
– जब विक्टिम ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो उसके पिता ने दो युवकों के खिलाफ रेप और किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था।