लखनऊ: राजधानी के शहीद पथ पर पीएसी में तैनात एक दारोगा शुक्रवार को वसूली करते हुए पकड़ा गया है। मामला गोसाईंगंज इलाके का है। बताया जा रहा है कि शहीद पथ के पास वाहन चेकिंग चल रही थी। उसी दौरान दारोगा ने एक युवक की नकदी व सोने की चैन छीन ली। दारोगा करने लगा दबंगई
-एक निजी कंपनी में काम करने वाला अनुराग दीक्षित एक महिलाकर्मी के साथ शुक्रवार रात करीब 9 बजे अंसल एपीआई अपने क्लाइंट से मिलने जा रहे था। उसी समय उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी नहीं रोकने पर दारोगा ने उनका पीछा कर उनकी गाड़ी रोक ली।
-अनुराग दीक्षित ने बताया कि जब तक वो कुछ समझ पाते दारोगा उनसे कार के कागज दिखाने को कहा। दारोगा को देख उन्होंने गाड़ी के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए निकालने लगे।
इतने में दरोगा ने उनकी नगदी, मोबाइल व सोने की अंगूठी व चैन छीन ली।
महिला ने मचाया शोर
-अनुराग दीक्षित के साथ कार में बैठी महिला ने शोर मचाना शुरू किया। जिस कारण वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
-लोगों ने दारोगा को पकड़ कर मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे अवध बिहार चौकी इंचार्ज दारोगा को पकड़ कर थाने लाये।
पीएससी में तैनात है आरोपी
-एसओ विद्यासागर पाल ने बताया कि अवैध वसूली कर रहे दरोगा का नाम राजेन्द्र शुक्ला है। आशियाना के एलडीए कॉलोनी निवासी हैं और 35वीं पीएसी वाहिनी में प्लाटून कमांडर के पद पर तैनात हैं।
-एसओ ने बताया कि वसूली कर रहे दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।