featuredलखनऊ

लखनऊ में झमाझम बारिश से बदला मौसम, यूं भींगते रहे लोग…

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य डिस्ट्रिक्ट में गुरूवार को हुई मूसलाधार बारिश का असर शुक्रवार को भी दिखाई दिया। लखनऊ में दिन की शुरुआत हल्की ठण्ड के साथ हुई। दिन भर रुक- रुककर हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आई और पारा 6 डिग्री से नीचे रिकार्ड किया गया। गुरूवार से लेकर शुक्रवार 24 घंटे के बीच यूपी में सबसे ज्यादा बारिश श्रावास्ती जिले के ककराही इलाके में 180.06 मिमी. रिकार्ड की गई।ट्रैफिक जाम से पब्लिक परेशान

-कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। कई जगहों पर लोगों को ट्रैफिक जाम की प्रॉब्लम से भी जूझना पड़ा। हालांकि, दिन भर तेज हवाएं चलने से मौसम में ठंडी बनी रही। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में बारिश का लुत्फ उठाया। बता दें, इसके पहले 10 जुलाई 2017 को लखनऊ में जमकर बारिश हुई थी। उस दिन यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के घर में भी पानी घुस गया था। पानी निकालने के लिए मोटर लगाई गई थी तब जाकर पानी निकाला जा सका ।

हेल्थ मिनिस्टर छत टपकने पर किया था ट्वीट
यूपी के हेल्थ मिनिस्टर सिद्दार्थ नाथ सिंह के सरकारी बंगले में 28 अगस्त 2017 को छत से पानी टपकने लगा था। उसके बाद सिद्दार्थ नाथ सिंह ने घर में तीन बाल्टियां रखकर किसी तरह प्रॉब्लम से बचने की कोशिश की थी। उन्होंने ट्वीट कर अपना दर्द मंत्रियों और जनता के सामने भी बयान किया था। उन्होंने सरकारी बंगले की दयनीय स्थिति को ट्वीट के जरिये दिखाने की कोशिश की थी।
बारिश मिमी.
ककराही( श्रावास्ती) 180.06
लखीमपुरखीरी 76.0
बाराबंकी 70.0
लखनऊ 20.07
हरदोई 27.0
कानपुर 3.4
गोरखपुर 57.3
वाराणसी 30.00
लखनऊ में कितने डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा पारा, देखे ये आंकड़ा
डेट अधिकतम न्यूनतम
21 सितम्बर 28.7 26.3
20 सितम्बर 34.7 27.5
19 सितम्बर 34.7 26.3
डिस्ट्रिक्टतापमान
लखनऊ – – 26.3 °C
गोरखपुर 29°C
कुशीनगर 27 °C
बरेली – 27°C
मेरठ – 29°C
कानपुर – 27°C
वाराणसी – 28° स

मौसम विभाग का पक्ष
मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के मुताबिक़ लखनऊ और आस पास के जिलों में अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही सुहावना बना रहेगा। तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। कुछ इलाकों में हल्के गरज चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।

Leave a Reply

Exit mobile version