लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में रविवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। महोबा में टेम्परेचर 47 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, लखनऊ में टेम्परेचर 45.3 डिग्री सेल्िसयस पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन में लखनऊ के लिए रविवार का दिन सबसे गर्म रहा है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया, पश्चिम से आ रही गर्म हवाएं तापमान लगातार बढ़ा रही है और अगले तीन दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहेगा।
12 बजे के बाद पहुंचा 40 डिग्री के पार
– गुप्ता ने बताया, रविवार को सुबह 11 बजे तक तापमान 40 डिग्री के नीचे था, लेकिन फिर 12 बजे के बाद से तापमान बढ़ने लगा।
– रविवार गर्म दिन रहा, लेकिन गनीमत रही कि छुट्टी के साथ साथ लोग इंडिया-पाकिस्तान मैच में बिजी रहे, जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं हुआ।
सोमवार को भी 40 के पार रहेगा टेम्परेचर
– गुप्ता ने बताया, अगले तीन दिन तक तापमान में कमी होते नहीं दिख रही है।
– 5 से 7 जून के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन यह तापमान को कम करने लायक नहीं होगी।