featuredलखनऊ

सेंट एग्नेस लोरेटो डे के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में पैरेंट्स के न पहुंचने से स्कूल ने 150 बच्चों को कि‍या सस्पेंड,

लखनऊ.राजधानी के हुसैनगंज स्थित सेंट एग्नेस लोरेटो डे स्कूल ने अलग-अलग क्लास के 150 स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को 26 अप्रैल को होने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए SMS भेजकर इनवाइट किया गया था, लेकिन वे किन्हीं कारणाें से स्कूल नहीं पहुंच सके। अब इसकी सजा स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को म‍िली है। उन्हें नोट‍िस भेजकर इस बारे में सूचना भी दी गई है, ज‍िसके बाद नाराज पैरेंट्स स्कूल पहुंचने लगे हैं। उन्होंने इस मामले में योगी आदित्यनाथ से कम्प्लेन करने की भी बात कही है। बच्चों को क्यों दी जा रही सजा…

– स्कूल में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट के पैरेंट ने बताया, ”मेरा बेटा 2nd स्टैंडर्ड में पढ़ता है। मां की तबीयत ज्यादा खराब हाे गई, इस वजह से हम ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नहीं जा सके।”

– ”अगले दिन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से नोट‍िस भेजकर बच्चे के सस्पेंड किए जाने की सूचना मिली। आख‍िर हमारी गलती की सजा बच्चों को क्यों दी जा रही है?”

दो मई को पैरेंट्स को बुलाया गया
– पैरेंट्स का कहना है क‍ि एडम‍िन‍िस्ट्रेशन ने नोटिस भेजकर कहा है क‍ि हम 1 मई तक अपने बच्चों को स्कूल न भेजें। दो मई को बच्चों को स्कूल साथ लेकर आएं।

– वहीं, जब इस मामले में स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बात करने की कोश‍िश की गई ताे ज‍िम्मदारों ने इस पर बात करने से मना कर द‍िया।

क्या कहना है DIOS का?
– DIOS मुकेश कुमार स‍िंह से बातचीत में कहा क‍ि फ‍िलहाल उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है। अगर इस संबंध‍ में कोई र‍िटेन कम्प्लेन आती है तो मामले की जांच कराकर उच‍ित कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहना है मंत्री का?
– मामले में जब सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा, ”पीड़‍ित पक्ष इस पूरे मामले की श‍िकायत योगी जी से करे। सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी, वो की जाएगी।”

Leave a Reply

Exit mobile version