featuredलखनऊ

200 रुपये के नोट में आरबीआइ लाएगा अनूठे सुरक्षा फीचर

लखनऊ: भारतीय रिजर्व बैंक स्वतंत्रता दिवस के आसपास देश में 200 रुपए के नोट को चलन में लाने की जोरदार तैयारी में है। 200 रुपए के नोट छापने का फैसला आरबीआइ ने वित्त मंत्रालय से विचार के बाद मार्च में किया था। सरकारी प्रिंटिंग प्रेसों में छापे जा रहे नोटों को क्वालिटी और सुरक्षा के लिहाज से कई तरह की जांच से गुजऱना पड़ रहा है।

देश में नोटबंदी के बाद पैदा हुई नकदी की मांग को पूरा करने के लिए जल्द ही 200 रुपये का नोट भी आ रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने नोट छापे जाने का ऑर्डर दे दिया है। आरबीआइ अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रखने के लिए नोटों के सुरक्षा फीचरों को हर कुछ साल के बाद बदला जाएगा। जारी होने वाले 200 रुपए के नोट में भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि 200 रुपये का नोट आ जाने से लेनदेन आसान हो जाएगा।

हाल ही में सरकार ने 22 साल के अंतराल के बाद एक रुपये के नोट को भी दोबारा जारी करने का फैसला किया था।

एक रुपये का नोट 1994 में बंद कर दिया गया था। इसी के बाद दो रुपये तथा पांच रुपये के नोट भी बंद कर दिए गए थे, ताकि सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेसों में बड़ी रकम वाले नए नोट छापे जा सकें।

Leave a Reply

Exit mobile version