लखनऊ.गोरखपुर निवासी शीतल गुप्ता ने सीबीएससी बोर्ड के इंटरमीडिएट में 96.8 परसेंट के साथ टॉप किया है। इनके पिता राम उग्रह पिछले 30 साल से अखबार बांटने का काम करते हैं। वे ऐसी छोटी नौकरी करते हुए अपने तीनों बच्चों को बेहतर एजुकेशन दे रहे हैं। छोटी-सी उम्र में संघर्ष करने वाले इस टॉपर की सक्सेस स्टोरी बता रहा है। जिस अखबार से चलती है रोजी, उसी में छपी बेटे की फोटो…
– गोरखनाथ क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाले शीतल गुप्ता ब्लॉसम अकादमी के स्टूडेंट हैं। उनके पिता राम उग्रह घर घर में अखबार बांटते हैं, मां माया देवी हाउस वाइफ हैं। बड़ी बहन प्रियंका बीटेक कम्पलीट कर चुकी है और दूसरी बहन गोरखपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रही है।
– राम उग्रह कहते हैं, “मैं चाहता था कि मेरे बच्चे पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी करें। इसलिए शादी के बाद से मैंने पैसे बचाना शुरू कर दिया था। मेरी सैलरी में बच्चों को अच्छी तालीम देना मुश्किल है। खुश हूं कि जिस अख़बार से मेरे घर की रोज़ी-रोटी चलती है, उसी में मेरे बच्चे की फोटो छपी है। मैं रिजल्ट के दूसरे दिन जब अखबार बांटने पहुंचा तो हर घर से मुबारकबाद मिलने लगी।”
फीस भरने में होती थी दिक्कत, फोटो देख निकले आंसू
– शीतल ने कहा, “पापा ने जिन मुश्किलों का सामना करते हुए हमें पढ़ाया, उसका हमें एहसास है। उनकी नौकरी में छुट्टी नहीं होती। गर्मी, जाड़ा हो या बरसात हर हाल में अखबार बांटने निकलना ही होता है। सैलरी भी बहुत कम है, जिसमें घर का खर्च चलता है। इसके बावजूद उन्होंने मेरी पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।”
– “मेरे स्कूल की फीस काफी ज्यादा है। पापा को महंगे स्कूल की फीस मैनेज करने में दिक्कत होती है, लेकिन उन्होंने हमें कभी एहसास नहीं होने दिया।”
– शीतल कहते हैं, “जब रिजल्ट आया तब पापा घर पर नहीं थे। जैसे ही उन्हें पता चला वो भागे चले आए। फोटो को देखकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। कुछ बोल नहीं पा रहे थे, बस हंस रहे थे।”
डेली 4 घंटे की पढ़ाई ने बनाया टॉपर
– एग्जाम्स के लिए कैसे प्रिपेयर किया, इस पर शीतल ने बताया, “मैं स्कूल और कोचिंग के अलावा घर में 4 घंटे स्टडीज करता हूं। इस डेली रिवीजन का फायदा मुझे मिला है। मैं कंप्यूटर इंजिनियर बनना चाहता हूं, जिससे पापा को आराम दे सकूं। पापा ने हमारे लिए बहुत किया है, मैं चाहता हूं कि अब वो आराम करें।”
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > 30Yr तक घर-घर बांटा जो अखबार, उसी में दिखी बेटे के अचीवमेन्ट वाली फोटो