लखनऊ: 8 नवम्बर की रात गोमती ओवर ब्रिज पर बाइकर ऋषभ की एक्सीडेंट में मौत इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है। एक ओर जहां घटना के पांच दिन बाद भी यूपी पुलिस आरोपी को ढूंढने में नाकाम रही है, वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट यूजर्स ने कार से मिले आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से आरोपी को ढूंढ निकाला है। यूजर्स आरोपी संदीप कुमार की गिरफ्तारी और सजा की मांग कर रहे हैं।
स्पीड में थी कार, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
– बता दें कि बीते 8 नवंबर की रात लखनऊ के गोमती नगर पुल पर एक रॉन्ग साइड से स्पीड में आ रही कार ने एक बाइक को टक्कर मारी थी। घटना में बाइकर ऋषभ शंकधर की मौत हो गई थी।
– पुलिस को मौके से थम्स-अप की बॉटल में भरी शराब और बीयर के कैन मिले थे, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि ड्राइवर और उसके साथियों ने शराब पी रखी थी।
– एक्सीडेंट के बाद कार सवार तो फरार हो गए, लेकिन उनमें से एक का आईडी कार्ड स्पॉट से बरामद हुआ। इस एकमात्र सबूत से पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
– वहीं आईडी कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने अपनी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी। आईडी में दिए डीटेल्स के आधार पर यूजर्स ने एक फेसबुक प्रोफाइल ढूंढी। अब उसकी फोटो पोस्ट कर सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं।
ये हैं बाइकर के हत्यारे शराबी ड्राइवर की डीटेल्स
– एक्सीडेंट करने वाली कार के ड्राइवर और उसके साथियों ने शराब पी रखी थी। कार से थम्स-अप की बोतल में भरी शराब और बीयर के कैन बरामद हुए।
– शहर के बाइकर्स के साथ-साथ आम लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर आरोपी को सजा देने की मांग हो रही है।
– वैगन आर से संदीप कुमार के नाम का ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक ऑफ बड़ौदा का आईडी कार्ड मिला। आईडी कार्ड की फोटो facebook पर शेयर होते ही यूजर्स ने आरोपी की ‘तलाश’ शुरू कर दी। कुछ यूजर्स ने संदीप कुमार के एफबी अकाउंट के लिए शेयर किए, जिनसे पता चला कि वो फतेहपुर का रहने वाला है।
– संदीप की कार का नंबर ‘यूपी 71Q0253’ भी फतेहपुर का है। नंबर FB पर शेयर होने के बाद यूजर्स ने आरटीओ ऑफिस से संदीप की एड्रेस डिटेल्स तक निकाल लीं।
– विभूति खंड एसआई विनय कुमार सिंह ने बताया, “जांच में पता चला है कि आरोपी फतेहपुर का है। उसकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी वहीं का है। यहां की टीम उसकी तलाश में फतेहपुर रवाना हो चुकी है। उसका पता लगने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”